निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?
A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह
Answer : C
Description :
पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आन्दोलन का नेतृत्व बाबू दयाल शर्मा ने किया। प्रजामण्डल भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय रियासतों की जनता के संगठन थे। रियासती जनता को भी अपने-अपने राज्य में संगठन निर्माण करने तथा अपने अधिकारों के लिए आन्दोलन करने की छूट दे दी गई थी।
Related Questions - 1
पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?
A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार को कितने रुपये की राजस्व प्राप्तियाँ अपेक्षित है?
A) 76,933.22 करोड़ रुपये
B) 76,934.02 करोड़ रुपये
C) 75,432.02 करोड़ रुपये
D) 74,502.04 करोड़ रुपये
Related Questions - 5
शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?
A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500