Question :

निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

Answer : C

Description :


पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आन्दोलन का नेतृत्व बाबू दयाल शर्मा ने किया। प्रजामण्डल भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय रियासतों की जनता के संगठन थे। रियासती जनता को भी अपने-अपने राज्य में संगठन निर्माण करने तथा अपने अधिकारों के लिए आन्दोलन करने की छूट दे दी गई थी।


Related Questions - 1


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 2


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 3


सन् 1966 ई. में हरियाणा राज्य के गठन के समय कितने किमी. लम्बी सड़कें थी?


A) 5100 किमी.
B) 6000 किमी.
C) 5400 किमी.
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी नदी हसनपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है?


A) साहिबी नदी
B) टांगरी नदी
C) यमुना नदी
D) घग्घर नदी

View Answer