निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?
A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह
Answer : C
Description :
पटौदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आन्दोलन का नेतृत्व बाबू दयाल शर्मा ने किया। प्रजामण्डल भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय रियासतों की जनता के संगठन थे। रियासती जनता को भी अपने-अपने राज्य में संगठन निर्माण करने तथा अपने अधिकारों के लिए आन्दोलन करने की छूट दे दी गई थी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्न में से किस उत्सव में स्त्रियों द्वारा शीतला माता की पूजा की जाती है?
A) सलोणी
B) बैसाखी
C) सीली साते
D) लोहड़ी
Related Questions - 4
जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?
A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं