लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?
A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत
Answer : A
Description :
गगन नारंग भारतीय निशानेबाज (शूटिंग) हैं। कॉमनवेल्थ खेल 2010, में चार स्वर्ण पदक प्राप्त किए 2010 में एशियन गेम्स स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2012 लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक प्राप्त किया।
Related Questions - 1
हरियाणा की प्रमुख झील का नाम बताइए?
A) दमदमा झील
B) बड़खल झील
C) कोटला झील
D) इनमें से कोई नही
Related Questions - 2
राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा
Related Questions - 3
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 4
हरियाणा की जलवायु की विशेषता है।
A) ग्रीष्मकाल में ऊँचा तापमान
B) वाष्पीकरण की अधिकता
C) 1 और 2 दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा पुरस्कार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित नहीं है?
A) मुख्यमंत्री भूषण पुरस्कार
B) मुख्यमंत्री श्रमदेवी पुरस्कार
C) मुख्यमंत्री किसान पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री मजदूर पुरस्कार