Question :

‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में लाड़ली योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरु की गई है। जिनके पास दो लड़कियाँ 20 अगस्त, 2005 के बाद पैदा हुई हैं, वे इस योजना के तहत नकद प्रोत्साहन पुरस्कार के पात्र हैं। ऐसे माता-पिता को दूसरी पुत्री के लिए 5000 रुपये की नकद राशि किसान विकास पत्र के रुप में दी जाएगी।


Related Questions - 1


0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


मनुस्मृति में हरियाणा राज्य जो सरस्वती एवं दृशद्वती नदियों के मध्य स्थित था, उस क्षेत्र को कहा गया है?


A) कुरुक्षेत्र
B) कुरु जांगल
C) ब्रह्मवर्त
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?


A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer