‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में लाड़ली योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरु की गई है। जिनके पास दो लड़कियाँ 20 अगस्त, 2005 के बाद पैदा हुई हैं, वे इस योजना के तहत नकद प्रोत्साहन पुरस्कार के पात्र हैं। ऐसे माता-पिता को दूसरी पुत्री के लिए 5000 रुपये की नकद राशि किसान विकास पत्र के रुप में दी जाएगी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?
A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला
Related Questions - 2
वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी
Related Questions - 3
हरियाणा के दक्षिण-पूर्व में कौन-सा प्रदेश अवस्थित है?
A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 4
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?
A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट
Related Questions - 5
निम्न में से कुरुक्षेत्र का कौन-सा मन्दिर भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है?
A) कालेश्वर मन्दिर
B) कालेश्वर मन्दिर
C) देवीकूप (भद्रकालीन मन्दिर)
D) शीतला माता मन्दिर