Question :

‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में लाड़ली योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरु की गई है। जिनके पास दो लड़कियाँ 20 अगस्त, 2005 के बाद पैदा हुई हैं, वे इस योजना के तहत नकद प्रोत्साहन पुरस्कार के पात्र हैं। ऐसे माता-पिता को दूसरी पुत्री के लिए 5000 रुपये की नकद राशि किसान विकास पत्र के रुप में दी जाएगी।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?


A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते

View Answer

Related Questions - 2


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-स मुहावरा विवाह से संबंधित है?


A) चीं बोलना
B) कौली भरना
C) हाथ पीले करना
D) आल करना

View Answer

Related Questions - 4


माधोगढ़ का किला राज्य में कहाँ स्थित है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) महेन्द्रगढ़
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 5


किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

View Answer