Question :
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Answer : C
‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में लाड़ली योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरु की गई है। जिनके पास दो लड़कियाँ 20 अगस्त, 2005 के बाद पैदा हुई हैं, वे इस योजना के तहत नकद प्रोत्साहन पुरस्कार के पात्र हैं। ऐसे माता-पिता को दूसरी पुत्री के लिए 5000 रुपये की नकद राशि किसान विकास पत्र के रुप में दी जाएगी।
Related Questions - 1
सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?
A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)
Related Questions - 2
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी
Related Questions - 3
कडूल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?
A) ताड (बाजू) में
B) उंगली में
C) पैर में
D) गले में
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
A) चण्डीगढ़
B) हिसार
C) राजस्थान
D) कैथल