‘लाड़ली योजना’ के तहत दूसरी कन्या पैदा होने पर कन्या को पाँच वर्ष तक प्रतिवर्ष सरकार द्वारा कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 3,000
B) 4,000
C) 5,000
D) 6,000
Answer : C
Description :
हरियाणा राज्य में लाड़ली योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से शुरु की गई है। जिनके पास दो लड़कियाँ 20 अगस्त, 2005 के बाद पैदा हुई हैं, वे इस योजना के तहत नकद प्रोत्साहन पुरस्कार के पात्र हैं। ऐसे माता-पिता को दूसरी पुत्री के लिए 5000 रुपये की नकद राशि किसान विकास पत्र के रुप में दी जाएगी।
Related Questions - 1
लवणता तथा क्षारीयता से ग्रस्त मृदाओं को स्थानीय भाषा में कहा जाता है।
A) रेह
B) कल्लर
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।
Related Questions - 5
असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?
A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय