हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?
A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
राजाराम शास्त्री का जन्म 27 दिसम्बर, 1918 को हरियाणा के तोहाना कस्बे में हुआ था। इन्होंने पहला प्रसिद्ध उपन्यास झाडुफिरी लिखा। हरियाणवी राज्य के लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में हरियाणा लोकतंत्र के माध्यम से कार्य किया और अपना अमूल्य योगदान दिया।
Related Questions - 1
ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?
A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Related Questions - 3
पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ
Related Questions - 4
सनातन धर्म को पूरे उत्तर भारत में लोकप्रिय बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले पंडित दीनदयाल शर्मा हरियाणा में कहाँ के रहने वाले थे?
A) झज्जर
B) कैथल
C) हिसार
D) जीन्द
Related Questions - 5
महाभारत काल में युधिष्ठिर ने कौन-सा गाँव अपने गुरु द्रोणाचार्य को दिया था?
A) दुजाना गाँव
B) अमीन गाँव
C) गुड़गाँव गाँव
D) साँपला गाँव