हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?
A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
राजाराम शास्त्री का जन्म 27 दिसम्बर, 1918 को हरियाणा के तोहाना कस्बे में हुआ था। इन्होंने पहला प्रसिद्ध उपन्यास झाडुफिरी लिखा। हरियाणवी राज्य के लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में हरियाणा लोकतंत्र के माध्यम से कार्य किया और अपना अमूल्य योगदान दिया।
Related Questions - 1
इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?
A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40
Related Questions - 2
‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द
Related Questions - 3
‘मुख्यमंत्री रत्न पुरस्कार’ के अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) ` 1 लाख
B) ` 2 लाख
C) ` 1.5 लाख
D) ` 50 हजार
Related Questions - 4
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर
Related Questions - 5
किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?
A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की