Question :

‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से

Answer : A

Description :


‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम वृक्षारोपण से सम्बन्धित है। यह राज्य प्राकृतिक वनों से आच्छादित नहीं है तथा भौगोलिक क्षेत्र का केवल 3.90 प्रतिशत ही अधिसूचित वनों के अधीन है। 


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?


A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख

View Answer

Related Questions - 4


पतंजलि योग पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ?


A) जीदं
B) कैथल
C) यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?


A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में

View Answer