Question :

हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?


A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट

Answer : C

Description :


वर्ष 2015 तक हरियाणा राज्य में 3256 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था, शेष बिजली केन्द्र तथा अन्य राज्यों द्वारा ली जा रही है। यह लगभग 4244 मेगावाट है। हरियाणा राज्य में कुल बिजली की माँग लगभग 7500 मेगावाट प्रति दिन है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer

Related Questions - 2


‘रुपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?


A) पुष्पदन्त
B) रुपचन्द पाण्डेय
C) भगवती दास
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 3


‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?


A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer