हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?
A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट
Answer : C
Description :
वर्ष 2015 तक हरियाणा राज्य में 3256 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था, शेष बिजली केन्द्र तथा अन्य राज्यों द्वारा ली जा रही है। यह लगभग 4244 मेगावाट है। हरियाणा राज्य में कुल बिजली की माँग लगभग 7500 मेगावाट प्रति दिन है।
Related Questions - 1
‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?
A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला
Related Questions - 2
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?
A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?
A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी
Related Questions - 4
हरियाणा के नामकरण से सम्बन्धित सारवान शिलालेख किस विक्रमी सम्वत् का है?
A) 1285
B) 1385
C) 1299
D) 1600
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2