हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?
A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट
Answer : C
Description :
वर्ष 2015 तक हरियाणा राज्य में 3256 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था, शेष बिजली केन्द्र तथा अन्य राज्यों द्वारा ली जा रही है। यह लगभग 4244 मेगावाट है। हरियाणा राज्य में कुल बिजली की माँग लगभग 7500 मेगावाट प्रति दिन है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?
A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी
Related Questions - 2
हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?
A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कौन-सा पदक जीता है?
A) स्वर्ण
B) सिल्वर
C) कांस्य
D) पदक नहीं जीता
Related Questions - 4
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम