Question :

हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में सिंचाई नहरों, नलकूपों तथा कुओं आदि सभी साधनों से की जाती है। हरियाणा राज्य में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा ही की जाती है, क्योंकि यहाँ भौमिक जल संसाधन असंतुलित है। इस राज्य में लगभग 910 नहरों की शाखाएँ हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?


A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा भारत का कौन-सा राज्य है?


A) 17वाँ
B) 19वाँ
C) 18वाँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer