Question :

हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किन साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?


A) नहरों द्वारा
B) कुओं द्वारा
C) नलकूपों द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में सिंचाई नहरों, नलकूपों तथा कुओं आदि सभी साधनों से की जाती है। हरियाणा राज्य में अधिकतर सिंचाई नहरों द्वारा ही की जाती है, क्योंकि यहाँ भौमिक जल संसाधन असंतुलित है। इस राज्य में लगभग 910 नहरों की शाखाएँ हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से भैंस की कौन-सी नस्ल ‘ब्लैक गोल्ड’ के नाम से प्रसिद्ध है?


A) मुर्रा
B) हरयाणा
C) साहिवाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बलराम की मूर्ति किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) करनाल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. जगत सिंह  (i) संविधान सभा में  हरियाणा
 B. डॉक्टर सुरेन्द्र  (ii) यहाँ सब चलता  है
 C. कमलेश चतुर्वेदी  (iii) खोया हुआ गाँव
 D. प्रमोद दत्त  (iv) प्रतीक्षा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।


A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यास-कार कौन हैं?


A) कृष्ण मदहोश
B) मोहन चोपड़ा
C) उर्मि कृष्ण
D) मधुकान्त

View Answer