Question :

NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेस को सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

Answer : A

Description :


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 जो कि हरियाणा राज्य के बल्लभगढ़ से लेकर उत्तर प्रदेश की सीमा तक चार मागी बनाया गया है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली राज्य को पश्चिम बंगाल राज्य से जोड़ता है। इसके साथ ही यह देश के 6 राज्यों को आपस में जोड़ता है।


Related Questions - 1


राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया।


A) 50 वर्ष से कम
B) 40 वर्ष से कम
C) 45 वर्ष से कम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?


A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer