Question :

राज्य में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स स्थित है।


A) घरौंदा (करनाल)
B) मंजियाना (सिरसा)
C) बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
D) रोहेल (रोहतक)

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स करनाल जिले के घरौंदा में स्थित है। इस संस्थान के तहत 1800 एकड़ जमीन पर खेती की जाती है। जिससे लगभग सभी किसानों को सब्जी की पैदावार बढ़ाने एवं उनके संरक्षण के लिए विशेष जानकारी दी जाती है।


Related Questions - 1


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 2


जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?


A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्तियाँ हैं।


A) सूर्य
B) विष्णु
C) महात्मा बुद्ध
D) यक्ष-यक्षिणी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा भिलाई नाथ का मेला  (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी)
 B. तीज का मेला  (ii) बैसाख पक्ष नवमी
 C. भूरा भवनी मेला  (iii) श्रावण शुल्क तृतीया
 D. हनुमानजी का मेला  (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

View Answer