Question :

राज्य में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स स्थित है।


A) घरौंदा (करनाल)
B) मंजियाना (सिरसा)
C) बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
D) रोहेल (रोहतक)

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स करनाल जिले के घरौंदा में स्थित है। इस संस्थान के तहत 1800 एकड़ जमीन पर खेती की जाती है। जिससे लगभग सभी किसानों को सब्जी की पैदावार बढ़ाने एवं उनके संरक्षण के लिए विशेष जानकारी दी जाती है।


Related Questions - 1


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?


A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस हरियाणा में ‘काला सोना’ कहलाती है?


A) भदावरी
B) नीति रवि
C) मेहसाना
D) मुर्राह

View Answer