Question :
A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली
Answer : C
1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली
Answer : C
Description :
फरीदाबाद शहर 1607 ई. में जहाँगीर के कोषाधिकारी शेख फरीद द्वारा बसाया गया। इस शहर के पहले एक गाँव था जिसमें 14वीं सदी के प्रसिद्ध साहित्यकार ईसरदास रहते थे। उनकी तीन पुस्तकें अंगद पैजा, भरत विलाप, सत्यवती कथा मशहूर है। इसके निकट के ही सीही गाँव में सूरदास का जन्म हुआ था। हरियाणा के 12वें जिले के रुप में फरीदाबाद 15 अगस्त, 1979 को गठित हुआ।
Related Questions - 1
ब्रिटिश सरकार द्वारा ‘शम्सुल-उलेमा’ की उपाधि किसे दी गई थी?
A) सर शादीलाल
B) अल्ताफ हुसैन हाली
C) लाला मुरलीधर
D) श्यामलाल एडवोकेट
Related Questions - 2
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से प्रदेश के किस नगर पर तैमूर ने आक्रमण किया था?
A) सिरसा
B) कुरुक्षेत्र
C) हिसार
D) ये सभी
Related Questions - 4
1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।
A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा
Related Questions - 5
इनायत हुसैन किस घराने से सम्बद्ध थे?
A) सहसवाँ घराना
B) दिल्ली घराना
C) गुड़ियाणी घराना
D) रोहतक घराना