Question :

1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?


A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली

Answer : C

Description :


फरीदाबाद शहर 1607 ई. में जहाँगीर के कोषाधिकारी शेख फरीद द्वारा बसाया गया। इस शहर के पहले एक गाँव था जिसमें 14वीं सदी के प्रसिद्ध साहित्यकार ईसरदास रहते थे। उनकी तीन पुस्तकें अंगद पैजा, भरत विलाप, सत्यवती कथा मशहूर है। इसके निकट के ही सीही गाँव में सूरदास का जन्म हुआ था। हरियाणा के 12वें जिले के रुप में फरीदाबाद 15 अगस्त, 1979 को गठित हुआ।


Related Questions - 1


सल्तनतकालीन किस शासक ने सतलज से झज्जर तक एक नहर खुदवाई थी?


A) मुहम्मद-बिन-तुकलक
B) रजिया सुल्तान
C) फिरोजशाह तुगलक
D) कुतुबुद्धीन ऐबक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?


A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती (पुरुषों के 86 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?


A) सोमवीर
B) सुमित मलिक
C) सुशील कुमार
D) बजरंग पुनिया

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं?


A) 20%
B) 25%
C) 30%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा सत्य है?


A) हरियाणा में मोरनी की पहाड़ियों के भाग पवन ऊर्जा के लिए उपयुक्त हैं।
B) यहाँ पवन ऊर्जा से 25,00 मेगावट ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है।
C) पवन ऊर्जा का हरियाणा के कुल ऊर्जा उत्पादन में 15% योगदान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer