Question :

1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?


A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली

Answer : C

Description :


फरीदाबाद शहर 1607 ई. में जहाँगीर के कोषाधिकारी शेख फरीद द्वारा बसाया गया। इस शहर के पहले एक गाँव था जिसमें 14वीं सदी के प्रसिद्ध साहित्यकार ईसरदास रहते थे। उनकी तीन पुस्तकें अंगद पैजा, भरत विलाप, सत्यवती कथा मशहूर है। इसके निकट के ही सीही गाँव में सूरदास का जन्म हुआ था। हरियाणा के 12वें जिले के रुप में फरीदाबाद 15 अगस्त, 1979 को गठित हुआ।


Related Questions - 1


भिवानी जिले के किस स्थान पर ‘हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड’ द्वारा बहुमूल्य खनिज की खोज की जा रही है?


A) तोशाम
B) दादरी
C) लोहारु
D) बवानी खेड़ा

View Answer

Related Questions - 2


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों में कौन-सा कथन असत्य है?


A) फिरोजशाह तुगलक ने मेवाती सरदार बहादुर नादिर को इस्लाम में दीक्षित किया।
B) तैमूर आक्रमण के बाद स्वतंत्र राज्यों में बहादुर नाहर और मोहन सिंह मण्ढार के राज्य महत्त्वपूर्ण थे।
C) सल्तनत काल में हरियाणा की जलवायु गर्म और सूखी थी
D) सल्तनत काल में हरियाणा में गाँवों की अपेक्षा नगर अधिक थे, जो व्यापार के केन्द्र थे।

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना में न्यूनतम प्रस्तावित राशि परिव्यय किस क्षेत्र का है?


A) ग्रामीण विकास
B) विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण
C) परिवहन
D) उद्योग एवं खनन

View Answer