1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली
Answer : C
Description :
फरीदाबाद शहर 1607 ई. में जहाँगीर के कोषाधिकारी शेख फरीद द्वारा बसाया गया। इस शहर के पहले एक गाँव था जिसमें 14वीं सदी के प्रसिद्ध साहित्यकार ईसरदास रहते थे। उनकी तीन पुस्तकें अंगद पैजा, भरत विलाप, सत्यवती कथा मशहूर है। इसके निकट के ही सीही गाँव में सूरदास का जन्म हुआ था। हरियाणा के 12वें जिले के रुप में फरीदाबाद 15 अगस्त, 1979 को गठित हुआ।
Related Questions - 1
कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?
A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी
Related Questions - 2
बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?
A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार
Related Questions - 3
हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?
A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी
Related Questions - 4
हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर