Question :

‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है?


A) जैतराम
B) संत नित्यानन्द
C) दयालदास
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सन्त नित्यानंद ने कई लघु ग्रन्थों की रचना की उनमें ‘नित्यानंद के भजन’ प्रमुख रचना है। संत नित्यानंद सूफी परम्परा से सम्बन्धित थे। भक्ति काल में इन्होंने कई लघु ग्रन्थों के साथ-साथ काव्य धारा में भी विशिष्ट रचनाएँ की।


Related Questions - 1


सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?


A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 3


नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 5


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer