Question :

‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है?


A) जैतराम
B) संत नित्यानन्द
C) दयालदास
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सन्त नित्यानंद ने कई लघु ग्रन्थों की रचना की उनमें ‘नित्यानंद के भजन’ प्रमुख रचना है। संत नित्यानंद सूफी परम्परा से सम्बन्धित थे। भक्ति काल में इन्होंने कई लघु ग्रन्थों के साथ-साथ काव्य धारा में भी विशिष्ट रचनाएँ की।


Related Questions - 1


फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?


A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800

View Answer

Related Questions - 4


लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।


A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer