Question :

‘नित्यानन्द के भजन’ लघुग्रन्थों की रचना किस साहित्यकार ने की है?


A) जैतराम
B) संत नित्यानन्द
C) दयालदास
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


सन्त नित्यानंद ने कई लघु ग्रन्थों की रचना की उनमें ‘नित्यानंद के भजन’ प्रमुख रचना है। संत नित्यानंद सूफी परम्परा से सम्बन्धित थे। भक्ति काल में इन्होंने कई लघु ग्रन्थों के साथ-साथ काव्य धारा में भी विशिष्ट रचनाएँ की।


Related Questions - 1


होली से दो सप्ताह पूर्व किस नृत्य का आयोजन किया जाता है?


A) रसिया नृत्य
B) फाग नृत्य
C) छठि नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 3


19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?


A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? 


A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. दुर्गाष्टमी पर्व  (i) चैत्र कृष्ण पक्ष  अष्टमी
 B. तीज पर्व  (ii) श्रावण शुल्क तृतीया
 C. शीतला अष्टमी पर्व  (iii) चैत्र सुदी  अष्टमी
 D. रामनवमी पर्व  (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer