Question :

1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार ने ‘शम्सुल उलेमा’ की उपाधि दी थी। अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म 1 जनवरी, 1837 को पानीपत में हुआ था। अल्ताफ हुसैन हाली उर्दू, फारसी, अरबी एवं अंग्रेजी के अच्छे ज्ञात थे।


Related Questions - 1


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?


A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने

View Answer

Related Questions - 2


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार राज्य मे साक्षरता दर कितनी थी?


A) 81.75%
B) 92.71%
C) 75.55%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer