Question :

1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार ने ‘शम्सुल उलेमा’ की उपाधि दी थी। अल्ताफ हुसैन हाली का जन्म 1 जनवरी, 1837 को पानीपत में हुआ था। अल्ताफ हुसैन हाली उर्दू, फारसी, अरबी एवं अंग्रेजी के अच्छे ज्ञात थे।


Related Questions - 1


दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।


A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में हाल ही में कहाँ पर स्टारेक्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?


A) गुरुग्राम
B) हिसार
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


‘मेंहदी रचे हाथ’ उपन्यास के लेखक कौन हैं?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) बालकीस कनवाल
D) मधुकांत

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer