Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुद्धो माता का मेला  (i) गुड़गाँव
 B. गोगापीर मेला  (ii) फरीदाबाद
 C. मुंगीपा मेला  (iii) भिवानी
 D. धमतान साहिब मेला  (iv) जींद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

Answer : D

Description :


बुद्धो माता का मेला गुरुग्राम के मुबारिकपुर में लगता है तथा गोगापीर का मेला फरीदाबाद में लगता है। मुंगीया मेला भिवानी के रिवासी नामक स्थान पर लगता है तथा धमतान साहिब मेला जींद के धमतान नामक स्थान पर लगता है। 


Related Questions - 1


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 2


बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?


A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?


A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?


A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?


A) 30
B) 31
C) 50
D) 40

View Answer