राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?
A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम
Answer : C
Description :
कैथल के पुरातन तीर्थों में नव ग्रह कुण्डों का विशेष महत्त्व है महाभारत के समय भगवान कृष्ण ने अभ्युत्थान हेतु नवग्रह यज्ञ का अनुष्ठान धर्मराज युधिष्ठिर के हाथों करवाकर नवग्रह कुण्डों (सूर्य कुण्ड, चन्द्र कुण्ड, मंगल कुण्ड, बुद्ध कुण्ड, बृहस्पति कुण्ड, शुक्र कुण्ड, शनि कुण्ड, राहु कुण्ड और केतु कुण्ड) का निर्माण करवाया था। इन कुण्डों में स्नान के महत्त्व के कारण कैथल को छोटी काशी भी कहा गया है।
Related Questions - 1
2018-19 में प्रभावी राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने की संभावना है?
A) 2.81%
B) 2.29%
C) 0.39%
D) 0.52%
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. कपिल देव | (i) कुश्ती |
| B. योगेश्वर दत्त | (ii) हॉकी |
| C. प्रीतम ठकरान | (iii) क्रिकेट |
| D. शेरसिंह रोड | (iv) कबड्डी |
कूटः A B C D
A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)
Related Questions - 3
किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?
A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.
Related Questions - 4
हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?
A) पानीपत जिले में
B) हिसार जिले में
C) रोहतक जिले में
D) करनाल जिले में
Related Questions - 5
31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2016 में किस महिला खिलाड़ी ने 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में पदक जीता था?
A) साक्षी मलिक
B) रितू फोगाट
C) दीपा मलिक
D) दीपा कर्माकर