Question :

राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?


A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम

Answer : C

Description :


कैथल के पुरातन तीर्थों में नव ग्रह कुण्डों का विशेष महत्त्व है महाभारत के समय भगवान कृष्ण ने अभ्युत्थान हेतु नवग्रह यज्ञ का अनुष्ठान धर्मराज युधिष्ठिर के हाथों करवाकर नवग्रह कुण्डों (सूर्य कुण्ड, चन्द्र कुण्ड, मंगल कुण्ड, बुद्ध कुण्ड, बृहस्पति कुण्ड, शुक्र कुण्ड, शनि कुण्ड, राहु कुण्ड और केतु कुण्ड) का निर्माण करवाया था। इन कुण्डों में स्नान के महत्त्व के कारण कैथल को छोटी काशी भी कहा गया है।


Related Questions - 1


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer

Related Questions - 2


जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

View Answer

Related Questions - 3


सरकार द्वारा 6-18 वर्ष तक के नेत्रहीन बच्चों के लिए मैट्रिक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कराने के लिए आवासीय विद्यालय राज्य के किस शहर में चलाया जा रहा है?


A) रोहतक
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?


A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer