Question :

वर्ष 1909 में क्रांतिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था?


A) रोहतक
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

Answer : C

Description :


1909 में क्रान्तिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र अम्बाला था। अम्बाला से आगरा तक पूरे भू-भाग के लोगों ने अंग्रेजों का जबरदस्त खिलाफत किया था। इस प्रकार अम्बाला क्रान्तिकारी गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र था। 


Related Questions - 1


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?


A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?


A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer