Question :

वर्ष 1909 में क्रांतिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र कौन-सा था?


A) रोहतक
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

Answer : C

Description :


1909 में क्रान्तिकारी आन्दोलन का प्रमुख केन्द्र अम्बाला था। अम्बाला से आगरा तक पूरे भू-भाग के लोगों ने अंग्रेजों का जबरदस्त खिलाफत किया था। इस प्रकार अम्बाला क्रान्तिकारी गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र था। 


Related Questions - 1


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) करनाल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 3


‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?


A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम

View Answer

Related Questions - 4


1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

View Answer