Question :

भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


भाखड़ा नांगल परियोजना से हरियाणा को 16 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध होती है। इस परियोजना का शिलान्यास 17 नवम्बर, 1955 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु द्वारा किया गया तथा यह परियोजना 1962 में बनकर तैयार हुई। यह परियोजना सतलज नदी पर निर्मित है तथा इस पर दो बाँध बनाए गए हैं।


Related Questions - 1


जलोढ़ पंखों का निर्माण हुआ है-


A) बाँगर क्षेत्र में
B) गिरिपद मैदान के दक्षिणी भाग में
C) बालू युक्त मैदानों में
D) शिवालिक श्रेणियों में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?


A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


जींद नगर का नाम किस मंदिर के नाम पर पड़ा था?


A) जयन्ती देवी मंदिर
B) महेन्द्रगढ़ मंदिर
C) देवी मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer