भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?
A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
भाखड़ा नांगल परियोजना से हरियाणा को 16 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध होती है। इस परियोजना का शिलान्यास 17 नवम्बर, 1955 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु द्वारा किया गया तथा यह परियोजना 1962 में बनकर तैयार हुई। यह परियोजना सतलज नदी पर निर्मित है तथा इस पर दो बाँध बनाए गए हैं।
Related Questions - 1
‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?
A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.
Related Questions - 2
सूरदास ने किससे संगीत की शिक्षा ली?
A) हरिदास
B) बल्लभाचार्य
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?
A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी
Related Questions - 4
राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?
A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं
Related Questions - 5
हरियाणा में ‘भिवानी टेक्सटाइल मिल’ की स्थापना कब हुई थी?
A) वर्ष 1930 में
B) वर्ष 1937 में
C) वर्ष 1942 में
D) वर्ष 1950 में