Question :

भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


भाखड़ा नांगल परियोजना से हरियाणा को 16 लाख यूनिट बिजली उपलब्ध होती है। इस परियोजना का शिलान्यास 17 नवम्बर, 1955 को प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु द्वारा किया गया तथा यह परियोजना 1962 में बनकर तैयार हुई। यह परियोजना सतलज नदी पर निर्मित है तथा इस पर दो बाँध बनाए गए हैं।


Related Questions - 1


राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का कितना प्रतिशत भाग पंचायती राज संस्थाओं को दिया जाता है?


A) 2%
B) 3%
C) 5%
D) 6%

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 3


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 4


मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 5


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer