Question :

चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?


A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


चण्डीगढ़ का वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कार्बूजियर था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शहरी योजनाबद्धता और वास्तुस्थापत्य के लिए प्रसिद्ध यह शहर आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर है। चण्डीगढ़ भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है। इसके नाम का अर्थ है चंडी का किला यह हिन्दू देवी दुर्गा के एक रुप चंडिका या चण्डी के एक मंदिर के कारण पड़ा है। यह मंदिर आज भी शहर में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस जिले में उप-तहसील हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 2


पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?


A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. हरियाणी केसरी  (i) वर्ष 1985
 B. दैनिक हरिभूमि  (ii) वर्ष 1989
 C. जाट समाचार  (iii) वर्ष 1996
 D. जैन प्रकाश  (iv) वर्ष 1958

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer