Question :

चण्डीगढ़ का वास्तुकार कौन था?


A) फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कॉर्बूजियर
B) टॉम क्लूज
C) पीटर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


चण्डीगढ़ का वास्तुकार फ्रांसीसी वास्तुशिल्पी ली कार्बूजियर था। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शहरी योजनाबद्धता और वास्तुस्थापत्य के लिए प्रसिद्ध यह शहर आधुनिक भारत का प्रथम योजनाबद्ध शहर है। चण्डीगढ़ भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है। इसके नाम का अर्थ है चंडी का किला यह हिन्दू देवी दुर्गा के एक रुप चंडिका या चण्डी के एक मंदिर के कारण पड़ा है। यह मंदिर आज भी शहर में स्थित है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा लुदाना  (i) रत्ताखेड़ा ( जींद)
 B. हटकेश्वर  (ii) कैथल
 C. अन्नपूर्णा तीर्थ  (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़)
 D. पुष्कर तीर्थ  (iv) रामराय (जींद)

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?


A) चण्डीगढ़
B) हिसार
C) राजस्थान
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


ओ. पी. जिन्दल ग्लोबल निजी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) सोनीपत
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?


A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में

View Answer