Question :

राज्य के किस जिले में शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है?


A) अम्बाला
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) पलवल

Answer : A

Description :


शिव चौदस उत्सव हरियाणा राज्य के अम्बाला जिले में मनाया जाता है। यह अम्बाला के दुराना नामक स्थान पर मनाया जाता है। यह फाल्गुन मास में मनाया जाता है। इसका धार्मिक महत्त्व है।


Related Questions - 1


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 2


सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)

View Answer

Related Questions - 3


दिल्ली के कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन से गुड़गाँव के हुड्डा सिटी सेंटर तक लगभग 15 किमी. लम्बी मेट्रो लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कब आरम्भ हुआ था?


A) 14 नवम्बर, 2013
B) 21 जून, 2010
C) 6 सितम्बर, 2015
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


अमीन गाँव किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) भिवानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 128
B) 130
C) 125
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer