Question :
A) चण्डीगढ़
B) हिसार
C) राजस्थान
D) कैथल
Answer : A
हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
A) चण्डीगढ़
B) हिसार
C) राजस्थान
D) कैथल
Answer : A
Description :
हरियाणा में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक चण्डीगढ़ में होती है।
Related Questions - 1
निम्न में से हरियाणा के किस जिले में शिवालिक पहाड़ियों का विस्तार नहीं है?
A) रोहतक
B) अम्बाला
C) यमुनानगर
D) पंचकूला
Related Questions - 2
हरियाणा के पास किस जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या सबसे अधिक है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 3
भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः
(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।
(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।
A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित करें
| सूची-। (नाम) | सूची-।। (पद्धति) |
| A. लहरिया ओढ़नी | (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार |
| B. डिमाच ओढ़नी | (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी |
| C. गुमटी | (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी |
| D. छयामा | (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।