Question :

1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

Answer : A

Description :


21 अप्रैल, 1526 ई. को जहीरउद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की सेनाओं के बीच एक युद्ध हुआ था, जिसमें बाबर विजयी हुआ। इस युद्ध ने मुगल वंश के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए। इस युद्ध में पहली बार बाबर की ओर से बारुद, आग्नेयास्त्रों और मैदानी तोपखानों को लड़ाई में भारत की भूमि पर उपयोग किया गया था।


Related Questions - 1


हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?


A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer

Related Questions - 4


अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी हरियाणा में पाई जाने वाली गाय की नस्ल है?


A) मुर्रा
B) ब्लैक गोल्ड
C) साहीवाल
D) जमुनापारी

View Answer