Question :

1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

Answer : A

Description :


21 अप्रैल, 1526 ई. को जहीरउद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की सेनाओं के बीच एक युद्ध हुआ था, जिसमें बाबर विजयी हुआ। इस युद्ध ने मुगल वंश के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए। इस युद्ध में पहली बार बाबर की ओर से बारुद, आग्नेयास्त्रों और मैदानी तोपखानों को लड़ाई में भारत की भूमि पर उपयोग किया गया था।


Related Questions - 1


फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966

View Answer

Related Questions - 2


महमूद गजनवी अपने भारत आक्रमण के दौरान हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्राचीन मन्दिर की मूर्ति को अपने साथ गजनी ले गया था?


A) दुखभंजनेश्वर मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
B) भगवान शिव मन्दिर (नारनौल)
C) सर्वेश्वर महादेव मन्दिर (कुरुक्षेत्र)
D) स्थानेश्वर महादेव मन्दिर (थानेसर)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कितने विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?


A) 15
B) 19
C) 17
D) 21

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 5


किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?


A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी

View Answer