Question :

1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

Answer : A

Description :


21 अप्रैल, 1526 ई. को जहीरउद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की सेनाओं के बीच एक युद्ध हुआ था, जिसमें बाबर विजयी हुआ। इस युद्ध ने मुगल वंश के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए। इस युद्ध में पहली बार बाबर की ओर से बारुद, आग्नेयास्त्रों और मैदानी तोपखानों को लड़ाई में भारत की भूमि पर उपयोग किया गया था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 2


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) राव तुलाराम
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 4


सूरजकुण्ड का निर्माण किसने करवाया था?


A) अनंगापाल प्रथम
B) अनंगपाल द्वितीय
C) महिपाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer