Question :

1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

Answer : A

Description :


21 अप्रैल, 1526 ई. को जहीरउद्दीन मोहम्मद बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी की सेनाओं के बीच एक युद्ध हुआ था, जिसमें बाबर विजयी हुआ। इस युद्ध ने मुगल वंश के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए। इस युद्ध में पहली बार बाबर की ओर से बारुद, आग्नेयास्त्रों और मैदानी तोपखानों को लड़ाई में भारत की भूमि पर उपयोग किया गया था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 2


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस विद्वान ने हिन्दी का प्रचार-प्रसार कटक से कश्मीर तक किया?


A) पंडित दीनदयाल शर्मा
B) पंडित नेकीराम
C) स्वामी दयानंद
D) श्रीधर

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer