हिसार के अग्रोहा नामक स्थान को किनका मूल स्थान माना जाता है?
A) राजपूत
B) अग्रवंशीय शूद्र
C) अग्रवंशीय वैश्य
D) मलाह
Answer : C
Description :
अग्रवंशीय वैश्य (अग्रवाल) जाति का विकास अग्रोहा से हुआ। अग्रवाल अपने गोत्र की तरह अपने मूल स्थान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखते हैं। महाराज अग्रसेन का जन्म अग्रोहा में हुआ था। ये अग्रोहा गणराज्य के महाराज थे।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Related Questions - 2
1526 ई. में बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच युद्ध हरियाणा के किस स्थान पर लड़ा गया था?
A) झज्जर
B) कुरुक्षेत्र
C) रोहतक
D) पानीपत
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की कितनी संख्या है?
A) 20
B) 10
C) 21
D) 15
Related Questions - 5
किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?
A) साँवलिया मेव
B) हाथीसिंह बड़गूजर
C) नन्दराम
D) ये सभी