19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?
A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक
Answer : A
Description :
19वीं पशुगणना के अनुसार हरियाणा राज्य में भिवानी जिले में भैंसों का प्रतिशत अधिक है। इस जिले में कुल पशुओं में 8.63% भैंसे हैं। इसके उपरान्त इनकी सर्वाधिक प्रतिशत जींद, तदुपरांत हिसार जिले में है।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-
(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।
(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?
A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़
Related Questions - 3
1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद
Related Questions - 4
हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?
A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992
Related Questions - 5
नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः
A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।