Question :

19वीं पशुधन गणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक भैंसों का प्रतिशत है?


A) भिवानी
B) जींद
C) करनाल
D) रोहतक

Answer : A

Description :


19वीं पशुगणना के अनुसार हरियाणा राज्य में भिवानी जिले में भैंसों का प्रतिशत अधिक है। इस जिले में कुल पशुओं में 8.63% भैंसे हैं। इसके उपरान्त इनकी सर्वाधिक प्रतिशत जींद, तदुपरांत हिसार जिले में है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. योगेश्वर दत्त  (i) कुश्ती
 B. गगन नारंग  (ii) शूटिंग
 C. कृष्णा पुनिया  (iii) डिस्क थ्रो
 D. विजेन्द्र सिंह  (iv) मुक्केबाजी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 3


धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला अमरपुर में कब आयोजित किया जाता है?


A) अप्रैल में
B) दिसम्बर में
C) जनवरी में
D) सितम्बर में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा जेवर पुरुष नहीं पहनते?


A) गोफ
B) कठला
C) मुरकी
D) डांडे

View Answer

Related Questions - 5


शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?


A) पानीपत
B) झज्जर
C) बहादुरगढ़
D) पेहोवा

View Answer