Question :

वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

Answer : A

Description :


हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 के बजट में शिक्षा पर 13,978.22 करोड़ रुपये दिए गए। बजट में सिंचाई औरजल-संसाधन को बढ़ाने के लिए 3,222.21 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 


Related Questions - 1


हरियाणा के संस्कृत साहित्य में सम्मिलित नहीं है?


A) सूर्यशतक
B) गुरुकुल शतकम
C) सत्यभाष्यम
D) सौरठ

View Answer

Related Questions - 2


किसके पूर्वज कुतुबुद्दीन के काल में इस्लाम में परिवर्तित हो गए थे तथा जो अपने को राजपूत होने का दावा करते हैं?


A) त्यागी
B) हरिजन
C) विश्नोई
D) मेव

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer

Related Questions - 4


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 5


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer