वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?
A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़
Answer : A
Description :
हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 के बजट में शिक्षा पर 13,978.22 करोड़ रुपये दिए गए। बजट में सिंचाई औरजल-संसाधन को बढ़ाने के लिए 3,222.21 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश
Related Questions - 2
हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग का गठन कब किया गया?
A) 25 मई, 1968
B) 1 नवम्बर, 1968
C) 20 अप्रैल, 1966
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?
A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 5
प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?
A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652