Question :

नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

Answer : B

Description :


‘स्वयं सिद्धा योजना’ केन्द्र द्वारा प्रायोजित शत प्रतिशत योजना है। इस योजना का आरंभ 2001 में किया गया था। इसके साथ ही वर्ष 2008 में इस योजना को बंद कर दिया गया। इस योजना के तहत हरियाणा को 220.60 लाख की राशि प्रदान की गई थी।


Related Questions - 1


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में राज्य में अंग दान को बढ़ावा देने के लिये कहाँ पर पोस्ट ग्रेजुएट ऑफ मेडिकल साइंस को स्थापित किया है?


A) रोहतक
B) करनाल
C) झज्जर
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 4


‘समुद्र का संसार’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) निश्चल दास
B) अशोक भाटिया
C) रामकुमार आत्रेय
D) बूचराज

View Answer

Related Questions - 5


कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?


A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर

View Answer