Question :

नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

Answer : B

Description :


‘स्वयं सिद्धा योजना’ केन्द्र द्वारा प्रायोजित शत प्रतिशत योजना है। इस योजना का आरंभ 2001 में किया गया था। इसके साथ ही वर्ष 2008 में इस योजना को बंद कर दिया गया। इस योजना के तहत हरियाणा को 220.60 लाख की राशि प्रदान की गई थी।


Related Questions - 1


निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?


A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश को कुल कितने उपमण्डलों (सब-डिवीजन) में बाँटा गया है?


A) 60
B) 72
C) 75
D) 62

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के किस जिले में पंचायतों की संख्या सर्वाधिक हैं?


A) यमुनानगर
B) अम्बाला
C) करनाल
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?


A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?


A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात

View Answer