Question :

नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

Answer : B

Description :


‘स्वयं सिद्धा योजना’ केन्द्र द्वारा प्रायोजित शत प्रतिशत योजना है। इस योजना का आरंभ 2001 में किया गया था। इसके साथ ही वर्ष 2008 में इस योजना को बंद कर दिया गया। इस योजना के तहत हरियाणा को 220.60 लाख की राशि प्रदान की गई थी।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?


A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी स्वदेशी गाय की प्रजाति नहीं है?


A) गिर
B) साहीवाल
C) थारपारकर
D) मुर्रा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में हिन्दी के बाद द्वितीय भाषा के रुप में किस भाषा को अपनाया गया है?


A) अंग्रेजी
B) हरियाणवी
C) पंजाबी
D) खड़ी

View Answer

Related Questions - 5


मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?


A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र

View Answer