Question :

नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?


A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये

Answer : B

Description :


‘स्वयं सिद्धा योजना’ केन्द्र द्वारा प्रायोजित शत प्रतिशत योजना है। इस योजना का आरंभ 2001 में किया गया था। इसके साथ ही वर्ष 2008 में इस योजना को बंद कर दिया गया। इस योजना के तहत हरियाणा को 220.60 लाख की राशि प्रदान की गई थी।


Related Questions - 1


30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?


A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘हाली पानीपती’ का नाम हरियाणा के किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है?


A) राजनीति
B) खेल
C) कवि
D) खगोलशास्त्र

View Answer

Related Questions - 3


बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?


A) विग्रहराज चतुर्थ
B) विग्रहराज द्वितीय
C) अर्णोराज
D) पृथ्वीराज चौहान

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।


A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%

View Answer