हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?
A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992
Answer : A
Description :
हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला 1 नवम्बर, 1995 को रखी गई थी। हरियाणा राज्य के विधान-मण्डल के एक अधिनियम द्वारा 20 अक्टूबर, 1995 को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की स्थापना की गई। औपचारिक रुप से 1 नवम्बर, 1995 को इसका उद्घाटन किया गया था। इसका नाम 15वीं शताब्दी के एक संत पर्यावरणविद्ध गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर है।
Related Questions - 1
राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।
A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?
A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन
Related Questions - 3
वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?
A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?
A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
शारीरिक रुप से विकलांग बेरोजगारों को सेवा योजना कार्यालय में पंजीकरण कराने के समय से मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी.ए. की योग्यता के लिए क्रमशः कितनी राशि मिलती है?
A) ` 200, 250 एवं 300
B) ` 300, 350 एवं 400
C) ` 500, 550 एवं 700
D) ` 400, 450 एवं 500