Question :
A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992
Answer : A
हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला कब रखी गई थी?
A) 1 नबम्बर, 1995
B) 15 अगस्त, 1995
C) 26 जनवरी, 1995
D) 1 जनवरी, 1992
Answer : A
Description :
हिसार में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की आधारशिला 1 नवम्बर, 1995 को रखी गई थी। हरियाणा राज्य के विधान-मण्डल के एक अधिनियम द्वारा 20 अक्टूबर, 1995 को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार की स्थापना की गई। औपचारिक रुप से 1 नवम्बर, 1995 को इसका उद्घाटन किया गया था। इसका नाम 15वीं शताब्दी के एक संत पर्यावरणविद्ध गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर है।
Related Questions - 1
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?
A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से
Related Questions - 2
अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?
A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बुद्धो माता का मेला | (i) गुड़गाँव |
| B. गोगापीर मेला | (ii) फरीदाबाद |
| C. मुंगीपा मेला | (iii) भिवानी |
| D. धमतान साहिब मेला | (iv) जींद |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
| B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
| C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
| D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 5
हरियाणा में कितने विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं?
A) 15
B) 19
C) 17
D) 21