Question :

ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

Answer : C

Description :


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के 3 अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है। विग्रहराज ने दिल्ली पर अधिकार कर हांसी को जीता। उसका साम्राज्य पंजाब, राजपूताना तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला था। इसने शाकंभरी के चौहानों को उत्तर भारत की एक महत्त्वपूर्ण शक्ति बना दिया था। वह लेखक भी था। उसने ‘हरिकेल’ जैसा नाटक भी लिखा था।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय राजमार्ग-71B किससे किसको जोड़ता है?


A) अम्बाला-हरिद्वार
B) रेवाड़ी-पलवल
C) यमुनानगर-पौण्टा साहिब
D) पिंजौर-स्वारघाट

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कहाँ 70 करोड़ रुपये की लागत से चालक प्रशिक्षण, यातायात शोध संस्थान तथा वाहन प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए जा रहे हैं?


A) बहादुरगढ़
B) रोहतक
C) कैथल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र स्थित है।


A) मानेसर में
B) हिसार में
C) झज्जर में
D) सोनीपत में

View Answer

Related Questions - 5


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer