ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?
A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो
Answer : C
Description :
ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के 3 अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है। विग्रहराज ने दिल्ली पर अधिकार कर हांसी को जीता। उसका साम्राज्य पंजाब, राजपूताना तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला था। इसने शाकंभरी के चौहानों को उत्तर भारत की एक महत्त्वपूर्ण शक्ति बना दिया था। वह लेखक भी था। उसने ‘हरिकेल’ जैसा नाटक भी लिखा था।
Related Questions - 1
अरावली परियोजना वर्ष 1990 के अंतर्गत कुल कितने गाँवों में पौधा-रोपण किए जाने का लक्ष्य रखा गया था?
A) 293
B) 923
C) 463
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?
A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में
Related Questions - 3
वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?
A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%
Related Questions - 4
निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?
A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भडलिया नवमी
Related Questions - 5
गोकुला जाट और मुगल सेना के बीच युद्ध कब हुआ?
A) 1972 ई.
B) 1760 ई.
C) 1702 ई.
D) 1669 ई.