Question :

ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

Answer : C

Description :


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के 3 अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है। विग्रहराज ने दिल्ली पर अधिकार कर हांसी को जीता। उसका साम्राज्य पंजाब, राजपूताना तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला था। इसने शाकंभरी के चौहानों को उत्तर भारत की एक महत्त्वपूर्ण शक्ति बना दिया था। वह लेखक भी था। उसने ‘हरिकेल’ जैसा नाटक भी लिखा था।


Related Questions - 1


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer

Related Questions - 4


फरीदाबाद में एन.टी.पी.सी. द्वारा निर्मित बिजली हरियाणा तक किस स्टेशन द्वारा पहुँचाई जाने की योजना है?


A) सब स्टेशन
B) इन्फोरफोरेट स्टेशन
C) पॉवर स्टेशन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?


A) आलू
B) मटर
C) बैंगन
D) फूलगोभी

View Answer