ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?
A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो
Answer : C
Description :
ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के 3 अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है। विग्रहराज ने दिल्ली पर अधिकार कर हांसी को जीता। उसका साम्राज्य पंजाब, राजपूताना तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक फैला था। इसने शाकंभरी के चौहानों को उत्तर भारत की एक महत्त्वपूर्ण शक्ति बना दिया था। वह लेखक भी था। उसने ‘हरिकेल’ जैसा नाटक भी लिखा था।
Related Questions - 1
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Related Questions - 2
राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?
A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी
Related Questions - 3
सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?
A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22 | (i) अम्बाला-हरिद्वार |
B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65 | (ii) संगरुर-बावल |
C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71 | (iii) अम्बाला-पाली |
D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72 | (iv) अम्बाला-शिपकीला |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)