Question :

निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?


A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


ब्रह्मावर्त या ब्रह्मर्षि प्रदेश हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था। इसे ब्रह्म की उतरवेदी के नाम से भी जाना जाता था। इन नामों का उल्लेख हिन्दू, जैन और बौद्धों की धार्मिक अनुश्रुतियों तथा संस्कृत, पाली आदि में रचित पुस्तकों में इनका वर्णन है। कालीदास ने मेघदूत में कुरुक्षेत्र को ब्राह्मवर्त प्रदेश में माना है।


Related Questions - 1


हरियाणा में भूमि परीक्षण का उद्देश्य है।


A) उर्वरक के समुचित प्रयोग को बढ़ावा देना
B) सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित करना
C) उर्वरकों के अधिक प्रयोग से भूमिगत जल में नाइट्रेट के स्तर को जाँचना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया है?


A) 5%
B) 3%
C) 10%
D) 12%

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. हरियाणी केसरी  (i) वर्ष 1985
 B. दैनिक हरिभूमि  (ii) वर्ष 1989
 C. जाट समाचार  (iii) वर्ष 1996
 D. जैन प्रकाश  (iv) वर्ष 1958

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 4


‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?


A) धनपत सिंह
B) रामकिशन व्यास
C) बंसीलाल
D) बाजे भगत

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer