Question :
A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?
A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
ब्रह्मावर्त या ब्रह्मर्षि प्रदेश हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था। इसे ब्रह्म की उतरवेदी के नाम से भी जाना जाता था। इन नामों का उल्लेख हिन्दू, जैन और बौद्धों की धार्मिक अनुश्रुतियों तथा संस्कृत, पाली आदि में रचित पुस्तकों में इनका वर्णन है। कालीदास ने मेघदूत में कुरुक्षेत्र को ब्राह्मवर्त प्रदेश में माना है।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियाँ हैं-
A) साहिबी एवं इन्दौरी
B) टांगरी एवं मारकण्डा
C) घग्घर एवं मारकण्डा
D) मारकण्डा एवं इन्दौरी
Related Questions - 2
कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?
A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी
Related Questions - 3
पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?
A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
चण्डीगढ़ के आस-पास के किस क्षेत्र को पंजाब की पहली स्मार्ट सिटी के रुप में डिजाइन किया गया?
A) मुल्लांपुर
B) अमृतसर
C) जालंधर
D) पटियाला
Related Questions - 5
प्रसिद्ध वीवीपुर एवं नजफगढ़ नामक झीलें हरियाणा के किस प्राकृतिक क्षेत्र में स्थित हैं?
A) मैदानी क्षेत्र
B) रेतीला क्षेत्र
C) शिवालिक का पहाड़ी क्षेत्र
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी क्षेत्र