Question :

निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?


A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


ब्रह्मावर्त या ब्रह्मर्षि प्रदेश हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था। इसे ब्रह्म की उतरवेदी के नाम से भी जाना जाता था। इन नामों का उल्लेख हिन्दू, जैन और बौद्धों की धार्मिक अनुश्रुतियों तथा संस्कृत, पाली आदि में रचित पुस्तकों में इनका वर्णन है। कालीदास ने मेघदूत में कुरुक्षेत्र को ब्राह्मवर्त प्रदेश में माना है।


Related Questions - 1


सूरजमल के नेतृत्व में किसानों का विद्रोह किस सन् में हुआ था?


A) 1819
B) 1824
C) 1825
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘मारकण्डा’ किस नदी की प्रमुख सहायक नदी है?


A) यमुना
B) सरस्वती
C) इन्दौरी
D) घग्घर

View Answer

Related Questions - 3


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?


A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल

View Answer

Related Questions - 5


‘विद्या प्रचारिणी सभा’ की स्थापना किसने की?


A) दयानन्द
B) लाला हरदेव सहाय
C) माधोराम
D) पंडित नेकीराम

View Answer