Question :

निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?


A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


ब्रह्मावर्त या ब्रह्मर्षि प्रदेश हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था। इसे ब्रह्म की उतरवेदी के नाम से भी जाना जाता था। इन नामों का उल्लेख हिन्दू, जैन और बौद्धों की धार्मिक अनुश्रुतियों तथा संस्कृत, पाली आदि में रचित पुस्तकों में इनका वर्णन है। कालीदास ने मेघदूत में कुरुक्षेत्र को ब्राह्मवर्त प्रदेश में माना है।


Related Questions - 1


स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?


A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की लोक सभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?


A) 10
B) 15
C) 20
D) 25

View Answer

Related Questions - 3


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः


A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 4097.46 करोड़ रुपये
B) 3206.01 करोड़ रुपये
C) 2698.80 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer