Question :
A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी
Answer : D
गुलाम कादिर की प्रमुख रचनाएँ कौन-सी हैं?
A) प्रेम लहर
B) प्रेमवाणी
C) प्रें प्याला
D) ये सभी
Answer : D
Description :
गुलाम कादिर की रचना प्रेमलहर, प्रेमवाणी, प्रेमप्याला आदि हैं। गुलाम कादिर का जन्म हरियाणा राज्य में हुआ। गुलाम कादिर एक सूफी सन्त थे। सूफी काव्य द्वारा लोगों में जाती-पाति की भावना से ऊपर उठकर प्रेम और भाईचारे की भावना से साथ-साथ रहने की प्रेरणा मिली।
Related Questions - 1
जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?
A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल
Related Questions - 2
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?
A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?
A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं