Question :
A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?
A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
गुड़गाँव नहर हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त नहर है, इसका उद्देश्य मॉनसून काल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल को उपयोग में लाना है। इस नहर को 1985 में पूरी तरह बनाया गया था। इसकी कुल लम्बाई 58 किमी. है, यह हरियाणा के गुड़गाँव, पलवल, फरीदाबाद को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।
Related Questions - 1
किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?
A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म
Related Questions - 2
किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?
A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की
Related Questions - 3
हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः
A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर
Related Questions - 4
लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?
A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।