Question :

गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?


A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गुड़गाँव नहर हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त नहर है, इसका उद्देश्य मॉनसून काल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल को उपयोग में लाना है। इस नहर को 1985 में पूरी तरह बनाया गया था। इसकी कुल लम्बाई 58 किमी. है, यह हरियाणा के गुड़गाँव, पलवल, फरीदाबाद को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।


Related Questions - 1


हरियाणा प्रदेश में बसों को बदलने की समय सीमा 8 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है?


A) 7
B) 4
C) 6
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


फरीदाबाद में बहने वाली प्रमुख नदी हैः


A) यमुना
B) गंगा
C) चम्बल
D) ब्राह्मणी

View Answer

Related Questions - 5


‘महाभारत’ एवं ‘कृष्णलीला’ नामक सांग के रचनाकार हैं।


A) मिश्र गोवर्द्धन सारस्वत
B) लखमीचन्द
C) दयालदास
D) हरिदास

View Answer