गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?
A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
गुड़गाँव नहर हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त नहर है, इसका उद्देश्य मॉनसून काल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल को उपयोग में लाना है। इस नहर को 1985 में पूरी तरह बनाया गया था। इसकी कुल लम्बाई 58 किमी. है, यह हरियाणा के गुड़गाँव, पलवल, फरीदाबाद को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।
Related Questions - 1
महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी
Related Questions - 2
हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?
A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य
Related Questions - 3
सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?
A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल
Related Questions - 4
तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं