Question :

गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?


A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गुड़गाँव नहर हरियाणा और राजस्थान की संयुक्त नहर है, इसका उद्देश्य मॉनसून काल में यमुना नदी के अतिरिक्त जल को उपयोग में लाना है। इस नहर को 1985 में पूरी तरह बनाया गया था। इसकी कुल लम्बाई 58 किमी. है, यह हरियाणा के गुड़गाँव, पलवल, फरीदाबाद को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है।


Related Questions - 1


राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?


A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के चरखी दादरी स्थित, सीमेंट फैक्टरी के भारत सरकार के उपक्रम भारतीय सीमेंट निगम ने अपने अधिकार में कब लिया था?


A) 5 अप्रैल, 1980 को
B) 23 जून, 1981 को
C) 10 जून, 1984 को
D) 23 जून, 1988 को

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer