Question :
A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार
Answer : C
महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?
A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार
Answer : C
Description :
महेन्द्रगढ़ का प्रचीन नाम कान्नौड़ था। पहले यहाँ पृथ्वीराज चौहान के वंशज अंगपाल का साम्राज्य था। बाद में इस पर मराठों, झज्जर के नवाबों तथा ब्रिटिश शासकों ने शासन किया। वर्तमान में यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहाँ प्रमुख पर्यटक स्थल चामुण्डा देवी मंदिर, जल महल, चोर गुम्बद, बीरबल का छाता, शाह दिलायत का मकबरा आदि है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मृदा अपरदन राज्य के दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लगे भागों में अधिक होता है।
B) राज्य का 2.32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र क्षारीय समस्या से ग्रसित है।
C) राज्य में उपमण्डल स्तर पर भूमि और जल परीक्षण की 30 प्रयोगशालाएँ स्थापित की गई हैं
D) राज्य का दक्षिण पश्चिमी भाग जल अपरदन से प्रभावित है।
Related Questions - 2
अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया है?
A) 5%
B) 3%
C) 10%
D) 12%
Related Questions - 3
यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस वस्तु से हुआ है?
A) सफेद पत्थर
B) पकी हुई मिट्टी
C) लाल पत्थर
D) काला पत्थर
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई-परियोजना कौन-सी है?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?
A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली