Question :

महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

Answer : C

Description :


महेन्द्रगढ़ का प्रचीन नाम कान्नौड़ था। पहले यहाँ पृथ्वीराज चौहान के वंशज अंगपाल का साम्राज्य था। बाद में इस पर मराठों, झज्जर के नवाबों तथा ब्रिटिश शासकों ने शासन किया। वर्तमान में यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहाँ प्रमुख पर्यटक स्थल चामुण्डा देवी मंदिर, जल महल, चोर गुम्बद, बीरबल का छाता, शाह दिलायत का मकबरा आदि है।


Related Questions - 1


राज्य के किस स्थान पर एक मल्टी इण्टेलिजेंस स्कूल ‘एस राधाकृष्णन स्कूल’ की स्थापना की जा रही है?


A) गुड़गाँव
B) फरीदाबाद
C) पंचकूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाल सिंह  (i) हिसार
 B. मोहन सिंह मण्ढार  (ii) रेवाड़ी
 C. सर शादीलाल  (iii) कैथल
 D. चौधरी कृपाराम  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?


A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः


A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer