Question :

महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

Answer : C

Description :


महेन्द्रगढ़ का प्रचीन नाम कान्नौड़ था। पहले यहाँ पृथ्वीराज चौहान के वंशज अंगपाल का साम्राज्य था। बाद में इस पर मराठों, झज्जर के नवाबों तथा ब्रिटिश शासकों ने शासन किया। वर्तमान में यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहाँ प्रमुख पर्यटक स्थल चामुण्डा देवी मंदिर, जल महल, चोर गुम्बद, बीरबल का छाता, शाह दिलायत का मकबरा आदि है।


Related Questions - 1


किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?


A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?


A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?


A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer