Question :

महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

Answer : C

Description :


महेन्द्रगढ़ का प्रचीन नाम कान्नौड़ था। पहले यहाँ पृथ्वीराज चौहान के वंशज अंगपाल का साम्राज्य था। बाद में इस पर मराठों, झज्जर के नवाबों तथा ब्रिटिश शासकों ने शासन किया। वर्तमान में यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहाँ प्रमुख पर्यटक स्थल चामुण्डा देवी मंदिर, जल महल, चोर गुम्बद, बीरबल का छाता, शाह दिलायत का मकबरा आदि है।


Related Questions - 1


हरियाणा की सन् 1939 में चरखी दादरी स्थित सीमेंट फैक्टरी का निर्माण जर्मन इंजीनियरों के सहयोग से किसके द्वारा किया गया था?


A) सेढ सिंघानिया
B) सेठ करोड़ीमल
C) सेठ रामकृष्ण डालमिया
D) सेठ रामकुमार बिड़ला

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?


A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक

View Answer

Related Questions - 3


डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 4


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।

View Answer