Question :

छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


छछरौली का विद्रोह सन् 1809 में हुआ था। इसका नेतृत्व जोध सिंह ने किया था छछरौली रियासत के राजा बुंगेल सिंह थे। उनकी मृत्यु के बाद रणजीत सिंह के आदेश पर जोध सिंह ने इस पर अधिकार कर लिया। इस रियासत पर अंग्रेजों की भी दृष्टि लगी थी। इसलिए ब्रिटिश हुकूमत ने 1809 में इसे पाने का प्रत्यन किया। 1809 में छछरौली में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह हो गया था।


Related Questions - 1


राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व कहाँ हैं?


A) अम्बाला
B) हिसार
C) करनाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?


A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 5


नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?


A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू

View Answer