Question :
A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?
A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
छछरौली का विद्रोह सन् 1809 में हुआ था। इसका नेतृत्व जोध सिंह ने किया था छछरौली रियासत के राजा बुंगेल सिंह थे। उनकी मृत्यु के बाद रणजीत सिंह के आदेश पर जोध सिंह ने इस पर अधिकार कर लिया। इस रियासत पर अंग्रेजों की भी दृष्टि लगी थी। इसलिए ब्रिटिश हुकूमत ने 1809 में इसे पाने का प्रत्यन किया। 1809 में छछरौली में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह हो गया था।
Related Questions - 1
इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है?
A) हिसार
B) गुड़गाँव
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सलोणी उत्सव | (i) भाई-बहन का उत्सव |
B. निर्जाला ग्यास | (ii) स्त्रियों का त्यौहार |
C. गूगा नौमी जन्माष्टमी | (iii) कृष्णा के अगले दिन |
D. फाग | (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 3
कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?
A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक
Related Questions - 4
12वीं तक मुक्त शिक्षा व्यवस्था किसके लिए की गई है?
A) बालिकाओं के लिए
B) महिलाओं के लिए
C) बालकों के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?
A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी