Question :

छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


छछरौली का विद्रोह सन् 1809 में हुआ था। इसका नेतृत्व जोध सिंह ने किया था छछरौली रियासत के राजा बुंगेल सिंह थे। उनकी मृत्यु के बाद रणजीत सिंह के आदेश पर जोध सिंह ने इस पर अधिकार कर लिया। इस रियासत पर अंग्रेजों की भी दृष्टि लगी थी। इसलिए ब्रिटिश हुकूमत ने 1809 में इसे पाने का प्रत्यन किया। 1809 में छछरौली में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह हो गया था।


Related Questions - 1


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?


A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923

View Answer

Related Questions - 2


अंग्रेजों द्वारा दोबारा दिल्ली पर अधिकार स्थापित करने मे किन शासकों ने उनकी सहायता की थी?


A) पटियाला
B) नाभा
C) जींद
D) ये तीनों

View Answer

Related Questions - 3


बाबू बालमुकुन्द गुप्त का जन्म कहाँ हुआ?


A) गुड़ियाणी (झज्जर)
B) नारनौल (महेन्द्रगढ़)
C) कलायत (कैथल)
D) थानेसर (फरीदाबाद)

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फीसैण्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन केन्द्र  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रचनन केन्द्र  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?


A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला

View Answer