Question :

छछरौली का विद्रोह सन् 1818 ई. में किसके नेतृत्व में हुआ था?


A) अजित सिंह
B) सूरजमल
C) जोध सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


छछरौली का विद्रोह सन् 1809 में हुआ था। इसका नेतृत्व जोध सिंह ने किया था छछरौली रियासत के राजा बुंगेल सिंह थे। उनकी मृत्यु के बाद रणजीत सिंह के आदेश पर जोध सिंह ने इस पर अधिकार कर लिया। इस रियासत पर अंग्रेजों की भी दृष्टि लगी थी। इसलिए ब्रिटिश हुकूमत ने 1809 में इसे पाने का प्रत्यन किया। 1809 में छछरौली में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह हो गया था।


Related Questions - 1


मिहिरभोज के शासन काल में कौन-सा स्थान उत्तर भारत का व्यापारिक केन्द्र था?


A) पेहोवा
B) कन्नौज
C) हिसार
D) प्रकृतनाक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


कालिदास ने ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम’ में किस तीर्थस्थल की महिमा का वर्णन किया है?


A) अन्नपूर्णा तीर्थ
B) सोम तीर्थ
C) ढोसी तीर्थ
D) गीता भवन

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाल सिंह  (i) हिसार
 B. मोहन सिंह मण्ढार  (ii) रेवाड़ी
 C. सर शादीलाल  (iii) कैथल
 D. चौधरी कृपाराम  (iv) बल्लभगढ़

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (ii) (iii)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसके उत्पादन में तीव्र वृद्धि हेतु हरियाणा में ‘क्लस्टर पद्धति’ को बढ़ावा दिया जा रहा है?


A) फूल
B) फल
C) सब्जी
D) मसाला

View Answer