Question :

राज्य में किस फसल को स्थानीय भाषा में ‘आषाढ़ी’ की फसल कहा जाता है?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) ये सभी

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में ‘आषाढ़ी’ की फसल रबी की फसल को स्थानीय भाषा में बोला जाता है। आषाढ़ महीना है, जो कि वर्षा ऋतु के पूर्व एवं ग्रीष्म ऋतु के बाद पड़ता है। अंग्रेजी महीनों के नाम में यह जून-जुलाई महीना है। इस ऋतु में गन्ना, आलू आदि की बुआई की जाती है।


Related Questions - 1


कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार, हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer

Related Questions - 2


लाल चेस्टनट मृदा हरियाणा राज्य के कौन-से जिले में पायी जाती है?


A) यमुनानगर
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अचपल  (i) अम्बाला
 B. होद्दू खाँ  (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी)
 C. कल्लन खाँ  (iii) ग्वालियर घराना
 D. जोहराबाई  (iv) दिल्ली दरबार

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


बीर बारा वन अभयारण्य किस जिले में है?


A) जींद
B) कैथल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer