Question :

बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

Answer : A

Description :


बल्लभगढ़ रियासत वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित है। फरीदाबाद, दिल्ली की दक्षिणी सीमा रेखा के समीप है। इस रियासत की स्थापना चौधरी चरणदास के पुत्र बलराम ऊर्फ बल्लू ने 1725 में की। जिसका नाम उस समय बलरामगढ़ था। कालान्तर में इसें बल्लभगढ़ के नाम से जाना जाने लगा।


Related Questions - 1


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?


A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के नामकरण से सम्बन्धित सारवान शिलालेख किस विक्रमी सम्वत् का है?


A) 1285
B) 1385
C) 1299
D) 1600

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-।

(फूड पार्क)

सूची-।।

(जिला)

 A. नरवाना  (i) अम्बाला
 B. शाहा  (ii) जींद
 C. राई  (iii) सिरसा
 D. डबवाली  (iv) सोनीपत

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer