Question :

बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?


A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान

Answer : A

Description :


बल्लभगढ़ रियासत वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित है। फरीदाबाद, दिल्ली की दक्षिणी सीमा रेखा के समीप है। इस रियासत की स्थापना चौधरी चरणदास के पुत्र बलराम ऊर्फ बल्लू ने 1725 में की। जिसका नाम उस समय बलरामगढ़ था। कालान्तर में इसें बल्लभगढ़ के नाम से जाना जाने लगा।


Related Questions - 1


सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?


A) 1.34%
B) 0.72%
C) 2.36%
D) 1.76%

View Answer

Related Questions - 3


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 4


कुरुक्षेत्र का निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर गिरि-सम्प्रदाय के सिद्ध फकीर बाबा शिव गिरि महाराज द्वारा बनवाया गया था?


A) सर्वेश्वर महादेव मंदिर
B) नारायण मंदिर
C) लभ्मी नारायण मंदिर
D) दुखभंजनेश्वर मंदिर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

View Answer