बल्लभगढ़ रियासत की स्थापना किसने की थी?
A) बलराम
B) सवाई जयसिंह
C) मुहम्मदशाह
D) मुरक्षिजाखान
Answer : A
Description :
बल्लभगढ़ रियासत वर्तमान में हरियाणा के फरीदाबाद जिले में स्थित है। फरीदाबाद, दिल्ली की दक्षिणी सीमा रेखा के समीप है। इस रियासत की स्थापना चौधरी चरणदास के पुत्र बलराम ऊर्फ बल्लू ने 1725 में की। जिसका नाम उस समय बलरामगढ़ था। कालान्तर में इसें बल्लभगढ़ के नाम से जाना जाने लगा।
Related Questions - 1
गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?
A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी
Related Questions - 2
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग
Related Questions - 3
निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?
A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम
Related Questions - 4
कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?
A) खोड़िया नृत्य
B) झूमर नृत्य
C) फाग नृत्य
D) जमरु नृत्य
Related Questions - 5
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी