Question :

किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

Answer : A

Description :


नारनौल में 1543 ई. में वीरमान ने सतनामी पन्थ की स्थापना की। सतनामी लोग प्राकृतिक शक्ति में विश्वास करते थे और जाति-पाति, पाखण्ड, कर्मकाण्ड आदि में उनकी आस्था नहीं थी। ये दान नहीं देते थे तथा खेती, मजदूरी कर अपना पोषण करते थे। 1672 ई. में एक सतनामी किसान एवं एक मुगल सैनिक से कर को लेकर विवाद हो गया। सैनिक ने उस सतनामी किसान को मार के सर फोड़ दिया। देखते-देखते बहुत से सतनामी किसान इकट्ठा होकर उस सैनिक को जान से मार दिए। औरंगजेब ने एक बड़ी सेना भेजकर इनका दमन कर दिया।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?


A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. आत्मानन्द  (i) कीर्ति प्रसार जैन
 B. जाट  (ii) बाबू कन्हैयालाल सिंह
 C. चेतना  (iii) रवीन्द्रनाथ
 D. सन्देश  (iv) नेकीराम शर्मा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer