किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?
A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी
Answer : A
Description :
नारनौल में 1543 ई. में वीरमान ने सतनामी पन्थ की स्थापना की। सतनामी लोग प्राकृतिक शक्ति में विश्वास करते थे और जाति-पाति, पाखण्ड, कर्मकाण्ड आदि में उनकी आस्था नहीं थी। ये दान नहीं देते थे तथा खेती, मजदूरी कर अपना पोषण करते थे। 1672 ई. में एक सतनामी किसान एवं एक मुगल सैनिक से कर को लेकर विवाद हो गया। सैनिक ने उस सतनामी किसान को मार के सर फोड़ दिया। देखते-देखते बहुत से सतनामी किसान इकट्ठा होकर उस सैनिक को जान से मार दिए। औरंगजेब ने एक बड़ी सेना भेजकर इनका दमन कर दिया।
Related Questions - 1
हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?
A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत
Related Questions - 2
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 3
पंडित दीनदयाल शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?
A) रेवाड़ी में
B) हिसार में
C) हासी में
D) झज्जर में
Related Questions - 4
धार्मिक छड़ी की पूजा से सम्बन्धित मेला अमरपुर में कब आयोजित किया जाता है?
A) अप्रैल में
B) दिसम्बर में
C) जनवरी में
D) सितम्बर में
Related Questions - 5
हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मंडल, विधान सभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?
A) 90
B) 100
C) 80
D) इनमें से कोई नहीं