Question :

किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

Answer : A

Description :


नारनौल में 1543 ई. में वीरमान ने सतनामी पन्थ की स्थापना की। सतनामी लोग प्राकृतिक शक्ति में विश्वास करते थे और जाति-पाति, पाखण्ड, कर्मकाण्ड आदि में उनकी आस्था नहीं थी। ये दान नहीं देते थे तथा खेती, मजदूरी कर अपना पोषण करते थे। 1672 ई. में एक सतनामी किसान एवं एक मुगल सैनिक से कर को लेकर विवाद हो गया। सैनिक ने उस सतनामी किसान को मार के सर फोड़ दिया। देखते-देखते बहुत से सतनामी किसान इकट्ठा होकर उस सैनिक को जान से मार दिए। औरंगजेब ने एक बड़ी सेना भेजकर इनका दमन कर दिया।


Related Questions - 1


हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री ‘हरियाणा केसरी’ के सम्पादक और संचालक रहे?


A) बंसीलाल
B) बनारसी दास गुप्ता
C) भजनलाल
D) हुकूम सिंह

View Answer

Related Questions - 2


भिवानी में ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना किसने की थी?


A) दौलतराम गुप्त
B) राधाकृष्ण वर्मा
C) बलदेव सिंह
D) बाबूदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 3


पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?


A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

View Answer