किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?
A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी
Answer : A
Description :
नारनौल में 1543 ई. में वीरमान ने सतनामी पन्थ की स्थापना की। सतनामी लोग प्राकृतिक शक्ति में विश्वास करते थे और जाति-पाति, पाखण्ड, कर्मकाण्ड आदि में उनकी आस्था नहीं थी। ये दान नहीं देते थे तथा खेती, मजदूरी कर अपना पोषण करते थे। 1672 ई. में एक सतनामी किसान एवं एक मुगल सैनिक से कर को लेकर विवाद हो गया। सैनिक ने उस सतनामी किसान को मार के सर फोड़ दिया। देखते-देखते बहुत से सतनामी किसान इकट्ठा होकर उस सैनिक को जान से मार दिए। औरंगजेब ने एक बड़ी सेना भेजकर इनका दमन कर दिया।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य के पानीपत शहर से प्रतिवर्ष लगभग कितने करोड़ रुपये की वस्तुएँ निर्यात की जाती हैं?
A) 500 करोड़
B) 800 करोड़
C) 700 करोड़
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा के कुल कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन हैं?
A) 2.7 प्रतिशत
B) 7.5 प्रतिशत
C) 6.6 प्रतिशत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
Related Questions - 4
एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र