Question :

किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

Answer : A

Description :


नारनौल में 1543 ई. में वीरमान ने सतनामी पन्थ की स्थापना की। सतनामी लोग प्राकृतिक शक्ति में विश्वास करते थे और जाति-पाति, पाखण्ड, कर्मकाण्ड आदि में उनकी आस्था नहीं थी। ये दान नहीं देते थे तथा खेती, मजदूरी कर अपना पोषण करते थे। 1672 ई. में एक सतनामी किसान एवं एक मुगल सैनिक से कर को लेकर विवाद हो गया। सैनिक ने उस सतनामी किसान को मार के सर फोड़ दिया। देखते-देखते बहुत से सतनामी किसान इकट्ठा होकर उस सैनिक को जान से मार दिए। औरंगजेब ने एक बड़ी सेना भेजकर इनका दमन कर दिया।


Related Questions - 1


कौन-सा त्योहार वर्षा ऋतु के आरम्भ की सूचना देता है?


A) भडलिया नवमी
B) निर्जला ग्यास
C) सीली साते
D) सलोणी

View Answer

Related Questions - 2


सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी बंसीलाल हरियाणा के मुख्यमंत्री कितनी बार रहे हैं?


A) एक
B) दो
C) तीन
D) चार

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 5


1486 ई. में शेहशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) सासाराम
B) औरंगाबाद
C) नारनौल
D) कैथल

View Answer