Question :

राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय मस्तिष्क शोध केन्द्र की स्थापना 1997 में हरियाणा के गुड़गाँव में हुई। यह एक स्वायत संस्था है तथा इसे समविश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है। यह केन्द्र सरकार का नोडल केन्द्र है। इसके साथ ही विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत आता है।


Related Questions - 1


सोम सरोवर तीर्थ (कपाल मोचन) कहाँ अवस्थित हैं?


A) कलेसर
B) कैथल
C) बोहर
D) बिलासपुर

View Answer

Related Questions - 2


तोता अभयारण्य कहाँ अवस्थित है?


A) देवास
B) चण्डीगढ़
C) जयपुर
D) शिमला

View Answer

Related Questions - 3


महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?


A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं

View Answer