Question :

राष्ट्रीय ब्रेन शोध केन्द्र कहाँ स्थित है?


A) नैनवाल
B) करनाल
C) मानेसर (गुड़गाँव)
D) जींद

Answer : C

Description :


राष्ट्रीय मस्तिष्क शोध केन्द्र की स्थापना 1997 में हरियाणा के गुड़गाँव में हुई। यह एक स्वायत संस्था है तथा इसे समविश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त है। यह केन्द्र सरकार का नोडल केन्द्र है। इसके साथ ही विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत आता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 2


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य सभा हेतु हरियाणा से कितने सदस्य चुने जाते हैं?


A) 5
B) 8
C) 6
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस जिले में उदासीन प्रतिक्रिया वाली मृदा पाई जाती है?


A) सिरसा
B) फरीदाबाद
C) करनाल
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer