Question :

हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल

Answer : B

Description :


हरियाणा में नीलखेड़ी के अतिरिक्त पोल्ट्री का प्रशिक्षण करनाल में दिया जाता है। पोल्ट्री उद्योग एक आर्थिक महत्त्व का उद्योग है। जिसमें मुर्गे एवं बत्तख का पालन उनके व्यावसायिक महत्त्व के कारण किया जाता है।


Related Questions - 1


कौन-सा नृत्य मेवात क्षेत्र में बड़े-बड़े नक्कारों, डफ तथा मंजीरों के साथ करते हैं?


A) घोड़ी नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद  (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ
 B. अग्रोहा  (ii) सूर्यदेव की मूर्ति
 C. फिजिलपुर  (iii) विष्णु की मूर्ति
 D. पलवल, फरीदाबाद  (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


शत-प्रतिशत शिक्षित विकलांगों, जो मैट्रिक, इण्टरमीडिएट एवं बी. ए. की योग्यता रखते हैं, को क्रमशः कितना बेरोजगारी भत्ता मिलता है?


A) ` 4,000, 15,500 एवं 2,000
B) ` 1,500, 2,000 एवं 2,500
C) ` 2,000, 2,500 एवं 3,000
D) ` 1,2 , 1,700 एवं 2,300

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 की वनावरण एवं वृक्षावरण रिपोर्ट के अनुसार राज्य की कुल कितनी भूमि उपयोगी है?


A) 5,203 हेक्टेयर
B) 4,421 हेक्टेयर
C) 3,747 हेक्टेयर
D) 4,371 हेक्टेयर

View Answer