हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख
Answer : C
Description :
हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण टोपरा से प्राप्त अभिलेख है। यह हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है। आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में जो अशोक स्तम्भ लगा है। वह टोपरा से ही फिरोजशाह तुगलक द्वारा ले जाया गया था। यह भारत से प्राप्त एक मात्र ऐसा अभिलेख है जिस पर सात राजाज्ञाएँ खुदी हुई हैं। यह 42 फीट लम्बा एवं 2.5 फीट चौड़ा स्तम्भ है।
Related Questions - 1
‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द
Related Questions - 2
प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?
A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
इर्विन की ट्रेन के नीचे रखे गए बम का निर्माण करने वाले कौन थे?
A) कामरेड लक्ष्मणदास
B) वैद्य लेखराम
C) लाला काकाराम
D) बदलुराम