Question :

हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

Answer : C

Description :


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण टोपरा से प्राप्त अभिलेख है। यह हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है। आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में जो अशोक स्तम्भ लगा है। वह टोपरा से ही फिरोजशाह तुगलक द्वारा ले जाया गया था। यह भारत से प्राप्त एक मात्र ऐसा अभिलेख है जिस पर सात राजाज्ञाएँ खुदी हुई हैं। यह 42 फीट लम्बा एवं 2.5 फीट चौड़ा स्तम्भ है।


Related Questions - 1


गाँवों में राजस्व की वसूली किसकी मदद से की जाती थी?


A) तहसीलदार
B) जेलदार
C) लम्बरदार
D) पटवारी

View Answer

Related Questions - 2


यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य में कितनी ग्राम पंचायत हैं?


A) 7,084
B) 8,005
C) 6,083
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग का गठन कब किया गया?


A) 25 मई, 1968
B) 1 नवम्बर, 1968
C) 20 अप्रैल, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer