हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।
A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख
Answer : C
Description :
हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण टोपरा से प्राप्त अभिलेख है। यह हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है। आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में जो अशोक स्तम्भ लगा है। वह टोपरा से ही फिरोजशाह तुगलक द्वारा ले जाया गया था। यह भारत से प्राप्त एक मात्र ऐसा अभिलेख है जिस पर सात राजाज्ञाएँ खुदी हुई हैं। यह 42 फीट लम्बा एवं 2.5 फीट चौड़ा स्तम्भ है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) चण्डीगढ़ स्थित उच्च न्यायालय, पंजाब तथा केन्द्रशासित प्रदेश चण्डीगढ़ का संयुक्त उच्च न्यायालय है।
(ii) हरियाणा में द्विसदनीय व्यवस्थापिका है।
(iii) हरियाणा विधान परिषद् का गठन 1976 ई. में किया गया था
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) (i) और (ii)
C) (ii) और (iii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य की सबसे लम्बी सिंचाई-परियोजना कौन-सी है?
A) जवाहरलाल नेहरु
B) यमुना नहर योजना
C) नंगल उठान
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।
Related Questions - 5
निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?
A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी