Question :

‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?


A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल

Answer : D

Description :


चौधरी देवी लाल (जन्म 25 सितम्बर, 1914- मृत्यु 6 अप्रैल, 2001) भारत के उपप्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के पुरोधा, किसानों के मसीहा, मदान स्वतंत्रता हरियाणा के जन्मदाता, करोड़ो भारतीयों के जननायक थे। ‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ यह नारा चौधरी देवीलाल ने दिया था।


Related Questions - 1


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में साइण्टिफिक अप्रैटस सिटी स्थित है।


A) अम्बाला
B) पलवल
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 4


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer