Question :

सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?


A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में

Answer : B

Description :


सांग परम्परा की शुरुआत 1730 से माना गया है। यह हरियाणा के लोकगीत का उत्कृष्ट उदाहरण है तथा हरियाणा में काफी लोकप्रिय है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के हरियाणा बजट में शिक्षा पर कितनी धनराशि खर्च की जानी है?


A) 13,978.22 करोड़
B) 3,222.21 करोड़
C) 427.17 करोड़
D) 482.95 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?


A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 4


0-6 आयु वर्ग में राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन-सा है?


A) गुड़गाँव
B) हिसार
C) मेवात
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. भीम पुरस्कार  (i) हिन्दी साहित्य
 B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार  (ii) उर्दू पुरस्कार
 C. हाली पुरस्कार  (iii) कविता  लेखन
 D. सूर सम्मान  (iv) खेल क्षेत्र में

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer