Question :

हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

Answer : D

Description :


1857 की क्रांति के समय दिल्ली पर अधिकार कर लेने के बाद रोहतक को मुक्त कराने के लिए मुगल बादशाह ने 24 मई, 1857 को एक सैन्य टुकड़ी रोहतक भेजा। क्रांतिकारियों ने रोहतक पर कब्जा कर लिया। हडसन के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने जींद के शासन की मदद से रोहतक को विद्रोही सेना से मुक्त करा लिया। क्रांति को कुचलने में जींद रियासत ने अंग्रेजों की बहुत मदद की थी। पुरस्कार स्वरुप रहोतक, जींद रियासत को प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. रमेशचन्द्र  (i) मेंहदी रचे हाथ
 B. अभिमन्यु अनन्त  (ii) लाल पसीना
 C. राजकुमार निजात  (iii) साए अपने-अपने
 D. मोहन चोपड़ा  (iv) टूटा हुआ आदमी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।


A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के नामकरण से सम्बन्धित सारवान शिलालेख किस विक्रमी सम्वत् का है?


A) 1285
B) 1385
C) 1299
D) 1600

View Answer

Related Questions - 4


‘रुपचन्द शतक’ के लेखक कौन हैं?


A) पुष्पदन्त
B) रुपचन्द पाण्डेय
C) भगवती दास
D) मालदेव

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?


A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र

View Answer