Question :

हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

Answer : D

Description :


1857 की क्रांति के समय दिल्ली पर अधिकार कर लेने के बाद रोहतक को मुक्त कराने के लिए मुगल बादशाह ने 24 मई, 1857 को एक सैन्य टुकड़ी रोहतक भेजा। क्रांतिकारियों ने रोहतक पर कब्जा कर लिया। हडसन के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने जींद के शासन की मदद से रोहतक को विद्रोही सेना से मुक्त करा लिया। क्रांति को कुचलने में जींद रियासत ने अंग्रेजों की बहुत मदद की थी। पुरस्कार स्वरुप रहोतक, जींद रियासत को प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़ जिले में कौन-सा मेला लगता है?


A) कुरुक्षेत्र का मेला
B) गूगा नौमी
C) सोमवती अमावस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?


A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू

View Answer

Related Questions - 5


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer