Question :

हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

Answer : D

Description :


1857 की क्रांति के समय दिल्ली पर अधिकार कर लेने के बाद रोहतक को मुक्त कराने के लिए मुगल बादशाह ने 24 मई, 1857 को एक सैन्य टुकड़ी रोहतक भेजा। क्रांतिकारियों ने रोहतक पर कब्जा कर लिया। हडसन के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने जींद के शासन की मदद से रोहतक को विद्रोही सेना से मुक्त करा लिया। क्रांति को कुचलने में जींद रियासत ने अंग्रेजों की बहुत मदद की थी। पुरस्कार स्वरुप रहोतक, जींद रियासत को प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?


A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 5


महाभारत के नकुल दिग्विजयम् शीर्षक में किस स्थान का वर्णन प्राप्त होता है?


A) पानीपत
B) करनाल
C) रोहतक
D) भिवानी

View Answer