Question :
A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द
Answer : D
हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?
A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द
Answer : D
Description :
1857 की क्रांति के समय दिल्ली पर अधिकार कर लेने के बाद रोहतक को मुक्त कराने के लिए मुगल बादशाह ने 24 मई, 1857 को एक सैन्य टुकड़ी रोहतक भेजा। क्रांतिकारियों ने रोहतक पर कब्जा कर लिया। हडसन के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने जींद के शासन की मदद से रोहतक को विद्रोही सेना से मुक्त करा लिया। क्रांति को कुचलने में जींद रियासत ने अंग्रेजों की बहुत मदद की थी। पुरस्कार स्वरुप रहोतक, जींद रियासत को प्राप्त हुआ।
Related Questions - 1
यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?
A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन
Related Questions - 2
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?
A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश
Related Questions - 3
किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?
A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी
Related Questions - 4
करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?
A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. जगत सिंह | (i) संविधान सभा में हरियाणा |
B. डॉक्टर सुरेन्द्र | (ii) यहाँ सब चलता है |
C. कमलेश चतुर्वेदी | (iii) खोया हुआ गाँव |
D. प्रमोद दत्त | (iv) प्रतीक्षा |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)