Question :

हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

Answer : D

Description :


1857 की क्रांति के समय दिल्ली पर अधिकार कर लेने के बाद रोहतक को मुक्त कराने के लिए मुगल बादशाह ने 24 मई, 1857 को एक सैन्य टुकड़ी रोहतक भेजा। क्रांतिकारियों ने रोहतक पर कब्जा कर लिया। हडसन के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने जींद के शासन की मदद से रोहतक को विद्रोही सेना से मुक्त करा लिया। क्रांति को कुचलने में जींद रियासत ने अंग्रेजों की बहुत मदद की थी। पुरस्कार स्वरुप रहोतक, जींद रियासत को प्राप्त हुआ।


Related Questions - 1


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 2


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?


A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया

View Answer

Related Questions - 4


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? 


A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer