हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?
A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द
Answer : D
Description :
1857 की क्रांति के समय दिल्ली पर अधिकार कर लेने के बाद रोहतक को मुक्त कराने के लिए मुगल बादशाह ने 24 मई, 1857 को एक सैन्य टुकड़ी रोहतक भेजा। क्रांतिकारियों ने रोहतक पर कब्जा कर लिया। हडसन के नेतृत्व में अंग्रेजी सेना ने जींद के शासन की मदद से रोहतक को विद्रोही सेना से मुक्त करा लिया। क्रांति को कुचलने में जींद रियासत ने अंग्रेजों की बहुत मदद की थी। पुरस्कार स्वरुप रहोतक, जींद रियासत को प्राप्त हुआ।
Related Questions - 1
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य हैं?
A) सतनामी सम्प्रदाय के लोग भक्ति आंदोलन के संतों के अनुगामी थे
B) सतनामियों में छोटी जातियों के लोगों की संख्या अधिक थी
C) सतनामियों ने फौजदार ताहिर खाँ को पराजित कर नारनौल पर अधिकार कर लिया
D) नारनौल पर अधिकार करने के बावजूद सतनामियों ने किसानों से मालगुजारी नहीं वसूली
Related Questions - 2
किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?
A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?
A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?
A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से
Related Questions - 5
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों या स्थानों मंगलवार निवास करने वाले बौनों और नपुंसकों को प्रतिमाह कितनी राशि प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 600
C) 700
D) 100