Question :

इंग्लैण्ड कण्टेनर डिपो कहाँ स्थापित किया गया?


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


इंग्लैण्ड कंटेनर डिपो रेवाड़ी में स्थापित किया गया है। यह कंटेनर डिपो पूरे भारत के निर्यातकों को सुविधा प्रदान करेगा। इससे कार्गो को स्टोर करने में भी मदद मिलेगी।


Related Questions - 1


किस भू-गार्भिक काल में हरियाणा राज्य की भू-गर्भिक संरचना में महत्त्वपूर्ण परिवर्तन हुए?


A) ओजोइक काल
B) पेलेजोइक काल
C) मेसोजोइक काल
D) केनेजोइक काल

View Answer

Related Questions - 2


नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में कौन-सा पदक जीता है?


A) स्वर्ण
B) सिल्वर
C) कांस्य
D) पदक नहीं जीता

View Answer

Related Questions - 3


गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?


A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. किलाई का शिवरात्रि मेला  (i) सितम्बर-अक्टूबर
 B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला  (ii) फरवरी-मार्च
 C. बादली का गोगा नवमी मेला  (iii) मार्च-अप्रैल
 D. बेरी का भीमेश्वरी मेला  (iv) अगस्त-सितम्बर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer