Question :

निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?


A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

Answer : A

Description :


‘सोलर’ नामक कठोर चीका हरियाणा प्रदेश के दो जिले थानेसर और फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में मिलता है। ‘कठोर चीका’ भारी मृदा की विशेषता है जो बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती हैं। वर्षा के समय यह मृदा चिपपिची हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती हैं। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।


Related Questions - 1


रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-


A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम

View Answer

Related Questions - 2


‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


ईस्ट इण्डिया कम्पनी के विरुद्ध किए गए विद्रोह को उनकी तिथि एवं नेतृत्वकर्ता से इसुमेलित करें

 

विद्रोह तिथि एवं नेतृत्वकर्त्ता
 A. जीन्द का विद्रोह  (i) 1814 ई. प्रताप सिंह
 B. बनावली का विद्रोह  (ii) 1835 ई. गुलाब सिंह
 C. कैथल का विद्रोह कौर, सूरज कौर  (iii) 1843 ई. गुलाब सिंह, साहिब
 D. लाड़वा का विद्रोह  (iv) 1845 ई. अजीत सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer