Question :
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Answer : A
निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?
A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Answer : A
Description :
‘सोलर’ नामक कठोर चीका हरियाणा प्रदेश के दो जिले थानेसर और फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में मिलता है। ‘कठोर चीका’ भारी मृदा की विशेषता है जो बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती हैं। वर्षा के समय यह मृदा चिपपिची हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती हैं। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।
Related Questions - 1
वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?
A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%
Related Questions - 2
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया
Related Questions - 3
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ज्योतिसर सरोवर के निकट एक कृष्ण-अर्जुन रथ तथा शंकाराचार्य के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
A) महाराज दरभंगा ने
B) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य ने
C) कश्मीर के राजा ने
D) स्वामी विशुद्धानन्द महाराज ने
Related Questions - 4
गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?
A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?
A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं