Question :

निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?


A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

Answer : A

Description :


‘सोलर’ नामक कठोर चीका हरियाणा प्रदेश के दो जिले थानेसर और फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में मिलता है। ‘कठोर चीका’ भारी मृदा की विशेषता है जो बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती हैं। वर्षा के समय यह मृदा चिपपिची हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती हैं। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।


Related Questions - 1


हरियाणा में निम्नलिखित में से किस तरल ईंधन पर आधारित 25-25 मेगावाट के बिजली संयन्त्र की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) फरीदाबाद में
C) करनाल में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 2


1680 ई. में राजाराम और उसके भतीजे चूड़ामन के नेतृत्व में जाट विद्रोह का केन्द्र था।


A) सिनसिनी एवं सौंधी
B) मथुरा एवं मेवात
C) होडल एवं पलवल
D) दिल्ली एवं आगरा

View Answer

Related Questions - 3


राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी स्थित है।


A) हिसार
B) पानीपत
C) सोनीपत
D) जींद

View Answer

Related Questions - 4


महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?


A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?


A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन

View Answer