Question :

निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?


A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

Answer : A

Description :


‘सोलर’ नामक कठोर चीका हरियाणा प्रदेश के दो जिले थानेसर और फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में मिलता है। ‘कठोर चीका’ भारी मृदा की विशेषता है जो बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती हैं। वर्षा के समय यह मृदा चिपपिची हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती हैं। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।


Related Questions - 1


प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?


A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हड़प्पाकालीन स्भ्यता से पूर्व की सभ्यता के आभूषण और अन्य अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए?


A) रोहतक
B) झज्जर
C) हिसार (कुनाल)
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में जिला स्तरीय एवं स्थानीय सड़कों का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?


A) केन्द्र सरकार द्वारा
B) पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय नगर निकायों द्वारा
C) राज्य सरकार द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer