Question :

निम्नलिखित में से हरियाणा के किस जिले में ‘सोलर’ नामक कठोर चीका मिलती हैं?


A) थानेसार
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र

Answer : A

Description :


‘सोलर’ नामक कठोर चीका हरियाणा प्रदेश के दो जिले थानेसर और फतेहाबाद के घग्घर क्षेत्र में मिलता है। ‘कठोर चीका’ भारी मृदा की विशेषता है जो बरसाती नदियों के किनारों पर पाई जाती हैं। वर्षा के समय यह मृदा चिपपिची हो जाती है तथा शुष्क मौसम में कड़ी हो जाती हैं। उर्वरकों के प्रयोग से इन मृदाओं में उत्पादन बढ़ाया जा सकता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। 

(रियासत)

सूची-।।

(प्रशासक)

 A. बल्लभगढ़  (i) अब्दुर्रहमान खाँ
 B. झज्जर  (ii) नाहर सिंह
 C. राणिया  (iii) नूर समन्द खाँ
 D. रेवाड़ी  (iv) तुलाराम

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?


A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


सोनीपत में जन्मे ‘पण्डित लखमीचन्द’ प्रदेश के किस क्षेत्र से सम्बन्धित हैं?


A) सिनमा
B) राजनीति
C) सांग
D) उद्योग

View Answer