Question :
A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद
Answer : C
Description :
प्रश्नगत विकल्पों में कोटला झील की अवस्थिति सुमेलित नहीं है। वस्तुतः दमदमा तथा कोटला झील हरियाणा के गुड़गाँव जिले में पायी जाती है जबकि बड़खल झील फरीदाबाद में तथा सुल्तानपुर झील फर्रुखनगर में पायी जाती है। तथा ये सभी हरियाणा के महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रुप में जाने जाते हैं।
Related Questions - 1
भारत देश के वर्ष 2017 के ‘ईज ऑफ डूइंग’ बिजनेस रिपोर्ट में हरियाणा राज्य किस स्थान पर है?
A) दूसरा
B) तीसरा
C) पाँचवाँ
D) प्रथम
Related Questions - 2
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 3
31वें ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2016 में किस महिला खिलाड़ी ने 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में पदक जीता था?
A) साक्षी मलिक
B) रितू फोगाट
C) दीपा मलिक
D) दीपा कर्माकर
Related Questions - 4
वर्ष 2018-19 में हरियाणा की विकास दर कितने फीसदी रहने की संभावना है।
A) 8.0%
B) 8.5%
C) 8.7%
D) 8.2%
Related Questions - 5
‘शमां’ नामक पर्यटक केन्द्र हरियाणा के किस नगर में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) गुड़गाँव
D) जीन्द