Question :

निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

Answer : C

Description :


प्रश्नगत विकल्पों में कोटला झील की अवस्थिति सुमेलित नहीं है। वस्तुतः दमदमा तथा कोटला झील हरियाणा के गुड़गाँव जिले में पायी जाती है जबकि बड़खल झील फरीदाबाद में तथा सुल्तानपुर झील फर्रुखनगर में पायी जाती है। तथा ये सभी हरियाणा के महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रुप में जाने जाते हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा में चार नीले तथा चार लाल धागों की बुनाई वाले खद्दर से बना बिना कली का घाघरा क्या कहलाता है?


A) धारणा
B) खारा
C) थारा
D) कचारा

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?


A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018-19 के दौरान हरियाणा में बजट की आंकलित राशि क्या है?


A) 2 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
B) 198 करोड़ 1 लाख 15 हजार रुपये
C) 10 करोड़ रुपये
D) 15 करोड़ रुपये

View Answer

Related Questions - 4


‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?


A) लाला मुरलीधर
B) सर शादीलाल
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

View Answer