Question :

निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

Answer : C

Description :


प्रश्नगत विकल्पों में कोटला झील की अवस्थिति सुमेलित नहीं है। वस्तुतः दमदमा तथा कोटला झील हरियाणा के गुड़गाँव जिले में पायी जाती है जबकि बड़खल झील फरीदाबाद में तथा सुल्तानपुर झील फर्रुखनगर में पायी जाती है। तथा ये सभी हरियाणा के महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रुप में जाने जाते हैं।


Related Questions - 1


किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?


A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?


A) हौसी
B) सिरसा
C) दादरी
D) नारनौल

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer

Related Questions - 4


‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?


A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द

View Answer

Related Questions - 5


हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer