निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद
Answer : C
Description :
प्रश्नगत विकल्पों में कोटला झील की अवस्थिति सुमेलित नहीं है। वस्तुतः दमदमा तथा कोटला झील हरियाणा के गुड़गाँव जिले में पायी जाती है जबकि बड़खल झील फरीदाबाद में तथा सुल्तानपुर झील फर्रुखनगर में पायी जाती है। तथा ये सभी हरियाणा के महत्त्वपूर्ण पर्यटक स्थल के रुप में जाने जाते हैं।
Related Questions - 1
प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा को कितने मार्गो से बनाया गया है?
A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक भी नहीं
Related Questions - 2
फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 4
भिवानी में पहली सूती वस्त्र बनाने की मिल कब लगी थी?
A) 1960 ई.
B) 1950 ई.
C) 1945 ई.
D) 1975 ई.
Related Questions - 5
स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?
A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति