Question :

हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?


A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य में लगभग 65-70% तक जनसंख्या का जीविकोपार्जन कृषि है, वहीं पर कृषि का सकल घरेलू विकास में योगदान 26.4 प्रतिशत का है। हरियाणा में कृषि की फसलों को मुख्यतः रबी एवं खरीफ की फसलों में बाँटा गया है।


Related Questions - 1


लाड़वा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया?


A) राजा अजीत सिंह
B) सरदार भागल सिंह
C) राजा हरनाम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश में छोटे परिवहन बस डिपो की संख्या कितनी हैं?


A) 15
B) 17
C) 13
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968

View Answer

Related Questions - 5


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer