हरियाणा राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जीविकोपार्जन करती है?
A) 70%
B) 90%
C) 80%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य में लगभग 65-70% तक जनसंख्या का जीविकोपार्जन कृषि है, वहीं पर कृषि का सकल घरेलू विकास में योगदान 26.4 प्रतिशत का है। हरियाणा में कृषि की फसलों को मुख्यतः रबी एवं खरीफ की फसलों में बाँटा गया है।
Related Questions - 1
वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?
A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%
Related Questions - 2
किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
A) अष्टाध्यायी
B) मत्स्य पुराण
C) महाभारत
D) रामायण
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Related Questions - 4
1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 5
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी