प्रसिद्ध सूफी सन्त शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है?
A) रेवाड़ी
B) करनाल
C) हिसार
D) थानेसर
Answer : D
Description :
प्रसिद सूफी सन्त शेख चिल्ली का मकबरा थानेसर नगर के उत्तर-पश्चिम कोण पर स्थित है। शेख चिल्ली का मकबरा स्थापत्य की दृष्टि से अद्वितीय है। वस्तुतः संगमरमर से निर्मित इस मकबरे की सुन्दरता के सामने अन्य मकबरों का सौन्दर्य फीका नजर आता है।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सतकुम्भा मेला | (i) श्रावण माह (सोनीपत) |
B. डेरा नग्न बालनाथ मेला | (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत) |
C. रामदेवजी मेला | (iii) माघ माह (सिरसा) |
D. गोपाल मोचन मेला | (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर) |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)
Related Questions - 2
हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल) एक्ट’ कौन-से सन् में लागू किया गया था?
A) 1997
B) 1999
C) 1998
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?
A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी
Related Questions - 4
‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?
A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2