Question :

गिरिपादीय मृदाओं को कहाँ ‘घर’ कहा जाता है?


A) कालका
B) महेन्द्रगढ़
C) गुड़गाँव
D) करनाल

Answer : A

Description :


गिरिपदीय मृदाओं को कालका में घर कहा जाता है। कालका हरियाणा प्रान्त के पंचकूला जिला का एक शहर है। यह शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-22 पर स्थित है। यह शहर हिमालय के पास में, पड़ोसी प्रान्त हिमाचल प्रदेश की ओर जाने के लिए द्वार है।


Related Questions - 1


भक्तिकाल से सम्बन्धित गौड़ीय मठ नामक धार्मिक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला जिले में
B) जींद जिले में
C) कुरुक्षेत्र जिले में
D) महेन्द्रगढ़ जिले में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में आर्य समाज की बागडोर किसने सम्भाली?


A) लाला लाजपत राय
B) दीनदयाल शर्मा
C) गोकुलदास
D) मुरलीधर

View Answer

Related Questions - 3


कुरुक्षेत्र के किस तीर्थस्थल पर भगवान ब्रह्मा, विष्णु, महेश की पत्ती के मंदिर स्थित है?


A) आपगा तीर्थ
B) अनरक तीर्थ
C) कुबेर तीर्थ
D) कमोधा तीर्थ

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. नेशनल फर्टिलाइजर  (i) बलावली
 B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल  (ii) जीन्द
 C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड  (iii) रानिया

 

कूटः A      B       C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer