महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?
A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में
Answer : A
Description :
महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना का आरंभ 1974-75 में किया गया। इस परियोजना द्वारा हरियाणा के लाभान्वित जिले जैसे- झज्जर, गुड़गाँव, भिवानी, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ आदि हैं। इस नहर द्वारा हरियाणा की 1,54,640 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।
Related Questions - 1
हरियाणा के उस सूफी संत का नाम बताइए जिनकी चौपाइयाँ बेहद प्रसिद्ध हैं?
A) शाह गुलाम जिलानी रोहतकी
B) न्यामत सिंह
C) शेख मुहम्मद तुर्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?
A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 4
‘ग्यारह रुद्री शिव मंदिर’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
A) रोहतक
B) नारनौल
C) कैथल
D) पानीपत
Related Questions - 5
हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018 में बागवानी फसलों के लिए कौन सी योजना शुरु की गई?
A) कृषि योजना
B) भावांतर भरपाई योजना
C) किसान योजना
D) इनमें से कोई नहीं