Question :

महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?


A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में

Answer : A

Description :


महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना का आरंभ 1974-75 में किया गया। इस परियोजना द्वारा हरियाणा के लाभान्वित जिले जैसे- झज्जर, गुड़गाँव, भिवानी, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़ आदि हैं। इस नहर द्वारा हरियाणा की 1,54,640 हेक्टेयर भूमि सिंचित होती है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सतकुम्भा मेला  (i) श्रावण माह (सोनीपत)
 B. डेरा नग्न बालनाथ मेला  (ii) फाल्गुन माह (सोनीपत)
 C. रामदेवजी मेला  (iii) माघ माह (सिरसा)
 D. गोपाल मोचन मेला  (iv) कार्तिक माह (यमुनानगर)

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (iii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 2


1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?


A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 5


23 सितम्बर, 1857 को लाल किले के सामने किस देशभक्त को फाँसी पर लटका दिया गया?


A) अब्दुर्रहमान खाँ
B) समन्द खाँ
C) मुनीर बेग
D) गुलाम खाँ

View Answer