Question :

हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?


A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा

Answer : A

Description :


हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा ‘सारथी बस सेवा’ को आरंभ किया गया। हरियाणा परिवहन विभाग अन्य बस सेवा, जैसे- हरियाणा उदय या बस सेवा भी आरंभ की गई। इसका उद्देश्य हरियाणा के पर्यटन को बढ़ाना है। ये यात्री बसें 13 लाख किमी. की प्रतिदिन यात्रा करती हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा के गठन के समय वहाँ कितने जिले थे?


A) सात
B) आठ
C) नौ
D) दस

View Answer

Related Questions - 2


फाल्गुन की पूर्णमासी को खुबडु नामक स्थान पर कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा
B) मेला देवी
C) मेला बाबा शमकशाह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?


A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer

Related Questions - 5


जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?


A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा

View Answer