Question :

हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?


A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा

Answer : A

Description :


हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा ‘सारथी बस सेवा’ को आरंभ किया गया। हरियाणा परिवहन विभाग अन्य बस सेवा, जैसे- हरियाणा उदय या बस सेवा भी आरंभ की गई। इसका उद्देश्य हरियाणा के पर्यटन को बढ़ाना है। ये यात्री बसें 13 लाख किमी. की प्रतिदिन यात्रा करती हैं।


Related Questions - 1


गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?


A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में कितने वीर्य बैंक केन्द्र स्थापित है?


A) 10
B) 8
C) 12
D) 7

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) जिला अम्बाला
B) जिला पंचकूला
C) जिला यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी जिलों में

View Answer

Related Questions - 5


सिखों के नेता मास्टर तारासिंह ने पंजाबी सूबे के लिए कब आंदोलन शुरु किया?


A) वर्ष 1955
B) वर्ष 1957
C) वर्ष 1960
D) वर्ष 1962

View Answer