Question :
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात
Answer : B
सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात
Answer : B
Description :
यमुनानगर जिले में सढौरा कस्बा स्थित है। सढ़ौरा में ‘गागरवाला’, ’मनोकामना’, ’तोरांवाला’ नामक तीन प्रसिद्ध मन्दिर है। जिनकी अत्यधिक मान्यता है। सढौरा कस्बे का पीर बुद्ध शाह से भी संबद्ध माना जाता है।
Related Questions - 1
किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?
A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद
Related Questions - 2
वायु द्वारा अपरदन हरियाणा के किन जिलों में अधिक होता है?
A) दक्षिण-पश्चिमी जिले
B) पूर्व-पश्चिमी जिले
C) दक्षिण-पूर्व जिले
D) उत्तर-पश्चिमी जिले
Related Questions - 3
राज्य के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु कौन-सी योजना आरंभ की गई है?
A) प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति
B) इंदिरा गाँधी छात्रवृत्ति
C) राजीव गाँधी छात्रवृत्ति
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बाबा लुदाना | (i) रत्ताखेड़ा ( जींद) |
| B. हटकेश्वर | (ii) कैथल |
| C. अन्नपूर्णा तीर्थ | (iii) कुलताजपुर (महेन्द्रगढ़) |
| D. पुष्कर तीर्थ | (iv) रामराय (जींद) |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य के किस रणबांकुरे को मरमोपरांत महावीर चक्र से अलंकृत किया गया?
A) नायक शीशपाल
B) कर्नल धर्म सिंह
C) फतेह सिंह
D) हरि सिंह