Question :
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात
Answer : B
सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?
A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात
Answer : B
Description :
यमुनानगर जिले में सढौरा कस्बा स्थित है। सढ़ौरा में ‘गागरवाला’, ’मनोकामना’, ’तोरांवाला’ नामक तीन प्रसिद्ध मन्दिर है। जिनकी अत्यधिक मान्यता है। सढौरा कस्बे का पीर बुद्ध शाह से भी संबद्ध माना जाता है।
Related Questions - 1
राष्ट्रमंडल खेल 2018 में चरखी दादरी की किस खिलाड़ी ने महिला 53 किलो वर्ग में कुश्ती में रजत पदक जीता है?
A) बबीता फोगाट
B) पूजा ढ़ांडा
C) साक्षी मलिक
D) किरण गोदारा बिश्नोई
Related Questions - 2
किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?
A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
Related Questions - 3
निम्न में से किस मसाले का राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है?
A) हल्दी
B) मिर्च
C) धनिया
D) जीरा
Related Questions - 4
भाखड़ा नहर किसके निकट से हरियाणा में प्रवेश करती है?
A) टोहाना
B) रेवाड़ी
C) फतेहाबाद
D) बरवाला
Related Questions - 5
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?
A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी