Question :

सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात

Answer : B

Description :


यमुनानगर जिले में सढौरा कस्बा स्थित है। सढ़ौरा में ‘गागरवाला’, ’मनोकामना’, ’तोरांवाला’ नामक तीन प्रसिद्ध मन्दिर है। जिनकी अत्यधिक मान्यता है। सढौरा कस्बे का पीर बुद्ध शाह से भी संबद्ध माना जाता है।


Related Questions - 1


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 2


पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?


A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा शगुन भाई बहन से सम्बन्धित है?


A) छठी
B) दशोटण
C) खोड़िया
D) सीधा

View Answer

Related Questions - 4


कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?


A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा शहर भारत में प्रति व्यक्ति आय के संदर्भ में अग्रणी है?


A) दिल्ली
B) मुम्बई
C) चण्डीगढ़
D) चेन्नई

View Answer