Question :

निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : D

Description :


मारकंडा नदी का उद्गम नाहन के पास शिवालिक की पहाड़ियों से होता है। यह नदी अम्बाला, कुरुक्षेत्र, शाहबाद में बहती है। यह नदी सरस्वती की सहायक नदी भी है। तथा इसमें बाढ़ के कारण अधिक निक्षेप भी पाए जाने हैं।


Related Questions - 1


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्यासकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृष्ण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?


A) 700 से 900 फीट
B) 800 से 1000 फीट
C) 750 से 880 फीट
D) 900 से 1100 फीट

View Answer

Related Questions - 3


शीतकालीन ओलंपिक 2018 प्रतियोगिता में किस देश को भाग लेने से प्रतिबंधित किया गया है?


A) रुस
B) दक्षिण कोरिया
C) भारत
D) पाकिस्तान

View Answer

Related Questions - 4


साक्षरता दर के अनुसार निम्नलिखित मे से कौन-सा विकल्प आरोही क्रम में है?


A) फरीदाबाद, अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला
B) अम्बाला, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी
C) रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद, अम्बाला
D) अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी मृदा वर्षा के दौरान चिपचिपी तथा शुष्क मौसम में अधिक कठोर हो जाती है?


A) हल्की मृदा
B) भारी मृदा
C) गिरिपदीय मृदा
D) मध्यम मृदा

View Answer