Question :

निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : D

Description :


मारकंडा नदी का उद्गम नाहन के पास शिवालिक की पहाड़ियों से होता है। यह नदी अम्बाला, कुरुक्षेत्र, शाहबाद में बहती है। यह नदी सरस्वती की सहायक नदी भी है। तथा इसमें बाढ़ के कारण अधिक निक्षेप भी पाए जाने हैं।


Related Questions - 1


भारत में ‘बुनकरों का शहर’ किसे कहा जाता है?


A) सोनीपत
B) बल्लभगढ़
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फतेहाबाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूँ का अभिलेख उत्कीर्ण है?


A) मीरतकी खान
B) मीर जुनैदी
C) शेख निजामुद्दीन
D) मीरशाह (बाबा शाहखान)

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?


A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%

View Answer

Related Questions - 5


गोगापीर मेला राज्य के किस जिले में आयोजित किया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) गुड़गाँव
D) फरीदाबाद

View Answer