Question :

निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : D

Description :


मारकंडा नदी का उद्गम नाहन के पास शिवालिक की पहाड़ियों से होता है। यह नदी अम्बाला, कुरुक्षेत्र, शाहबाद में बहती है। यह नदी सरस्वती की सहायक नदी भी है। तथा इसमें बाढ़ के कारण अधिक निक्षेप भी पाए जाने हैं।


Related Questions - 1


‘महाभारत’ एवं ‘कृष्णलीला’ नामक सांग के रचनाकार हैं।


A) मिश्र गोवर्द्धन सारस्वत
B) लखमीचन्द
C) दयालदास
D) हरिदास

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 में 59 किलोग्राम में किस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता?


A) पूजा तोमर
B) साक्षी मलिक
C) रीतू फोगाट
D) गीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 3


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 4


ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कहाँ विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की गई है?


A) बावल
B) अम्बाला
C) महेन्द्रगढ़
D) मानेसर

View Answer