Question :

निम्न में से किस नदी का उद्गम स्थल नाहन के पास शिवालिक पहाड़ियों से है?


A) साहिबी
B) इन्दौरी
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : D

Description :


मारकंडा नदी का उद्गम नाहन के पास शिवालिक की पहाड़ियों से होता है। यह नदी अम्बाला, कुरुक्षेत्र, शाहबाद में बहती है। यह नदी सरस्वती की सहायक नदी भी है। तथा इसमें बाढ़ के कारण अधिक निक्षेप भी पाए जाने हैं।


Related Questions - 1


पानीपत का प्रमुख खनिज क्या है?


A) लौह अयस्क
B) चाँदी
C) चूना पत्थर
D) गन्धक

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 4


चौधरी देवीलाल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) भिवानी
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 5


गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?


A) जींद
B) पलवल
C) पंचकूला
D) यमुनानगर

View Answer